बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोरा पिछले सप्ताह पुणे फैशन वीक अटेंड करने के बाद वापस मुंबई लौट रही थी, तभी उनका एक्सीडेंट हो गया था. एक्सीडेंट में एक्ट्रेस की एक आँख के पास चोट लगी थी. लेकिन अब मलाइका काफी हद तक ठीक हैं. एक्सीडेंट के बाद मलाइका अरोरा ने इंस्टाग्राम पर अपनी पहली तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करने के बाद एक्ट्रेस की बेस्ट फ्रेंड करीना कपूर खान, संजय कपूर और ट्विंकल खन्ना सहित बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने जल्द ठीक होने की कामना करते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की हैं.
एक्ट्रेस मलाइका अरोरा की कार का 2 अप्रैल को एक्सीडेंट हो गया था. तभी से उनके फैंस एक्ट्रेस के लिए बेहद चिंतित थे. हाल ही में मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम पर कार एक्सीडेंट से रिकवर होने होने के बाद अपने फैंस को अपनी हेल्थ अपडेट शेयर की.
आज पहली बार मलाइका ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को अपने कार एक्सीडेंट के बारे बताया. एक्ट्रेस ने बताया की लाइफ के इस मुश्किल फेज़ में उनके दोस्त और फैमिली मेंबर्स उनके साथ थे. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक बड़ा-सा नोट लिखते हुए अपनी टीम, डॉक्टर्स और उनकी मदद करने वाले सभी लोगों को भी धन्यवाद दिया.
सोशल मीडिया पर प्यारी-सी फोटो शेयर करते हुए मलाइका ने एक नोट भी लिखा है. जिसमें लिखा, पिछले कुछ दिनों में जो घटनाएं हुई हैं, वो बहुत अविश्वसनीय रही हैं. जब भी काकभी पीछे मुड़कर देखती हूँ तो यह एक्सीडेंट किसी फिल्म के सीन जैसा लगता है. थैंक गॉड, एक्सीडेंट के तुरंत बाद मेरी देभाल करने के लिए इतने सारे लोग किसी फ़रिश्ते की तरह आ गए. चाहे मेरा स्टाफ हो या फिर वो कोई भी व्यक्ति जो जो मुझे अस्पताल तक लाया और जिसने मेरी देखभाल की. परीक्षा की इस घडी में मेरा परिवार और मेरे हॉस्पिटल का स्टाफ मेरे साथ खड़ा था. मेरे डॉक्टर्स ने मुझे विश्वास दिलाया और हर कदम पर मेरी देखभाल की.
मलाइका ने आगे लिखा, ‘मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं. और अंत में मेरे फ्रेंड्स, फैमिली, मेरी टीम और मेरा इंस्टा परिवार, जिससे मुझे प्यार प्यार मिला. इस तरह के पल स्ट्रांग रिमाइंडर की तरह होते हैं. इसलिए हमें हमेशा उन लोगों का धन्यवाद व्यक्त करना चाहिए जो जाने अनजाने में आपको प्यार करते हैं. आपको शुभकामनाएं देते हैं जब आपको इनकी सबसे अधिक जरूरत होती है.''
एक्सीडेंट के बाद मलाइका के इस फर्स्ट पोस्ट पर उनकी बेस्ट फ्रेंड करीना कपूर खान, ट्विंकल खन्ना, संजय कपूर और अन्य सहित कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने कॉमेंट लिखकर जल्द ठीक होने की कामना की है.
ट्विंकल खन्ना ने लिखा, '‘गेट वेल सून!'' करिश्मा कपूर ने हार्ट और स्माइली का इमोजी बनाया. करीना कपूर ने स्ट्रॉन्ग वाला इमोजी पोस्ट किया. गौहर खान, सोफी चौधरी और संजय कपूर सहित दूसरे सेलिब्रिटीज ने भी मलाइका के ठीक जल्द ठीक होने की दुआएं कीं.