Close

फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर की वेडिंग पार्टी में दूल्हा-दुल्हन से ज़्यादा चर्चा हुई मलाइका अरोड़ा के बोल्ड लुक की, पर लोगों ने ट्रोल कर कहा- शादी में स्विमिंग कॉस्ट्यूम कौन पहनता है? (Malaika Arora’s Super Bold Avatar At Farhan Akhtar-Shibani Dandekar’s Wedding Party, Watch Viral Pictures And Video)

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर शादी के बंधन में तो बंध चुके और इस हॉट कपल के लिए एक वेडिंग पार्टी होस्ट की गई रितेश सिधवानी द्वारा, जिसमें सितारों का मेला लग गया.

पार्टी तो रखी गई थी न्यूली वेड कपल के लिए लेकिन लाइमलाइट चुरा ले गईं मलाइका अरोड़ा और उनकी तीन सहेलियां.

24 फ़रवरी गुरूवार शाम को रखी गई इस पार्टी में मलाइका अरोड़ा काफ़ी बोल्ड अंदाज़ में पहुंचीं. मलाइका की सेक्सी ड्रेस पर ही सबकी नज़रें टिकी थीं. उन्होंने ब्लैक मोनोकिनी टाइप का आउटफिट पहना था जिसे लेयर किया था ब्लैक नेट के थाई हाई स्लिट गाउन से, जिसमें से उनकी भीतर की मोनोकिनी की झलक साफ़ नज़र आ रही थी.

https://www.instagram.com/reel/CaXn_d4qwKx/?utm_medium=copy_link

वहीं मलाइका के साथ उनकी बेस्टीज़ और बहन यानी करीना कपूर, अमृता अरोड़ा और करिश्मा कपूर भी ब्लैक स्टाइलिश ड्रेसेस में दिखीं. सभी काफ़ी स्टाइलिश लग रहे थे, लेकिन मलाइका का ये लुक लोगों को नहीं भाया.

मलाइका को लोगों ने काफ़ी ट्रोल किया और कहा कि इसे देख उर्फी जावेद की याद आ गई, वहीं कई लोगों ने कहा कि शादी में भला स्विमसूट पहनकर कौन जाता है. कुछ लोगों ने ये भी कमेंट किया कि मलाइका सिर्फ़ अंग प्रदर्शन के लिए ऐसे अजीबोग़रीब कपड़े पहनती है.

लोगों को सबसे ज़्यादा करिश्मा कपूर का लुक पसंद आया. फैंस ने कहा करिश्मा स्टाइलिश और एलीगेंट भी लग रही हैं. वहीं करीना की भी कई लोगों ने तारीफ़ की. ये पूरी गर्ल गैंग ब्लैक आउटफिट में ही दिखी.

वहीं पर बात फरहान और शिबानी की करें तो वो दोनों ही काफ़ी स्टाइलिश और एलीगेंट नज़र आए.

Photo/Video Courtesy: Instagram/viralbhayani

Share this article