Close

मल्लिका शेरावत 47 साल की उम्र में भी हैं सिंगल, रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर बोलीं- ‘इतने साल हो गए, मैं इंतजार ही कर रही हूं…’ (Mallika Sherawat is Single Even at The Age of 47, Said About Her Relationship Status – ‘It Has Been So Many Years, I Am Still Waiting…’)

मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक ऐसी मशहूर एक्ट्रेस हैं, जो अपनी पहली फिल्म ‘मर्डर’ से रातों- रात स्टार बन गई थीं. साल 2004 में रिलीज हुई इस फिल्म में मल्लिका ने इमरान हाशमी के साथ जमकर बोल्ड सीन्स दिए थे. ‘मर्डर’ फिल्म की सफलता ने उनके करियर को एक झटके में चमकाने का काम किया था. इसके बाद एक्ट्रेस चंद फिल्मों में नजर आईं और फिर अचानक से गायब हो गईं. अब मल्लिका फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में मल्लिका शेरावत ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर खुलकर बात की और उन्होंने बताया कि वह 47 साल की उम्र में भी सिंगल हैं.

दरअसल, अपने एक हालिया इंटरव्यू में मल्लिका शेरावत ने बताया कि उन्हें खूब अटेंशन मिलती है, जो उन्हें पसंद भी है, लेकिन कभी-कभी न चाहते हुए भी उन्हें अनचाही अटेंशन मिलती है. जब मल्लिका शेरावत से पूछा गया कि क्या वो अब तक सिंगल हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने हां कहा. इसके साथ ही बताया कि वो अपने सिंगल स्टेटस को काफी एंजॉय करती हैं. एक्ट्रेस की मानें तो सिंगल होने का अपना एक अलग मज़ा है, जहां मन आया, बैग पैक किया और चल दिए और यही उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है. यह भी पढ़ें: इस वजह से ऐश्वर्या राय और रानी मुखर्जी की गहरी दोस्ती में आई थी दरार? सालों बाद भी नहीं हुई दोनों में सुलह (Because of This, There Was a Rift in Friendship of Aishwarya Rai and Rani Mukerji? Even After Years There Was No Reconciliation Between Two)


बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत का मानना है कि अगर कोई इंसान अपने टाइम और इमोशंस को किसी के लिए इनवेस्ट करता है तो समाने वाले पार्टनर का भी उस लायक होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसे शख्स का पिछले कई सालों से इंतजार है, जो उनके काबिल हो. आखिर में एक्ट्रेस ने हंसते हुए कहा कि 'इतने साल हो गए, मैं इंतजार ही कर रही हूं. मैं शायद कुछ ज्यादा ही उम्मीद कर रही हूं.’

काफी अरसे बाद मल्लिका शेरावत हाल ही में ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में नजर आई हैं, जो 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं, जबकि मल्लिका शेरावत ने चंदा का किरदार में निभाया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. यह भी पढ़ें: इस बीमारी से ग्रस्त हैं आलिया भट्ट, ‘जिगरा’ एक्ट्रेस ने अपनी हेल्थ कंडीशन के बारे में बताते हुए कहा- जूझ रही हूं बीमारी से (Alia Bhatt Talks About Her ADHD Diagnosis Jigra Revealed The Health Condition She Struggled With)

गौरतलब है कि फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ पिछले तीन दिनों में देशभर में 15 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है. बता दें कि आखिरी बार मल्लिका शेरावत को रजत कपूर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘आरके/आरके’ में देखा गया था.

Share this article