एक्ट्रेस और होस्ट मंदिर बेदी के हसबैंड राज कौशल की आज दूसरी डेथ एनीवर्सरी है. पुण्यतिथि के मौके पर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने पति को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर दिल को छू लेने वाली यादों को शेयर किया है, साथ ही भावुक कर देने नोट भी लिखा है.
दिवंगत पति राज कौशल को याद करते हुए एक्ट्रेस और होस्ट मंदिर बेदी ने सोशल मीडिया पर बेहद प्यारी तस्वीरों के साथ इमोशनल कर देने नोट शेयर किया है. पुण्यतिथि के मौके पर नोट लिखते समय एक्ट्रेस ने 'सेकंड डेथ एनीवर्सरी' लिखकर मार्क किया है.
इन प्यारी तस्वीरों की सीरीज़ को शेयर करते हुए मंदिर ने कैप्शन लिखा- ''2 साल... हम आपको बहुत मिस करते हैं.. आपकी सबसे बड़ी प्रजेंस, लाइफ के प्रति आपका एक्साइटमेंट, आपका बिग और लविंग हार्ट''. एक्ट्रेस ने अपने पति राज के साथ बिताए इन मेमोरेबल मोमेंट्स की सीरीज़ को वीडियो के तौर पर शेयर किया है.
मंदिरा की इस हार्टटचिंग पोस्ट पर उनके चाहने वाले अपना प्यार दिखा रहे हैं. फैंस इन मेमोरेबल मोमेंट्स पर खूब लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं. किसी ने एक्ट्रेस को स्ट्रांग वुमन बताया है.
मंदिरा की इस हार्टटचिंग पोस्ट पर उनके चाहने वाले अपना प्यार दिखा रहे हैं. फैंस इन मेमोरेबल मोमेंट्स पर खूब लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं. किसी ने एक्ट्रेस को स्ट्रांग वुमन बताया है, तो किसी ने कमेंट किया है कि भगवान हमेशा आप पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें। एक और यूजर ने लिखा, “भगवान तुमको और ताकत दे मंदिरा.
बता दें कि 30 जून, 2021 को फिल्म डायरेक्टर राज कौशल का अचानक कार्डियक अरेस्ट आने की निधन हो गया था. फिल्म मेकर के यूं अच्चानक चले जाने से हर कोई सदमे में था. राज कौशल ने प्यार में कभी-कभी और शादी के लड्डू जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया था