Close

मंदिरा बेदी ने राज कौशल को बर्थडे पर किया याद, दिवंगत पति के लिए बच्चों के साथ घर में की हवन पूजा (Mandira Bedi remembers husband Raj Kaushal on his birth anniversary, performs Pooja Havan at home with kids)

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के पति राज कौशल (Raj Kaushal) का 30 जून 2021 को अचानक कार्डिएक अरेस्ट से निधन हो गया था. हालांकि मंदिरा बेदी ने पति को खोने के बाद खुद को और दोनों बच्चों को मजबूती से संभाला. लेकिन अब भी लाइफ के खास दिनों में वो पति को बहुत मिस करती हैं और उन्हें याद करके इमोशनल (Mandira Bedi remembers husband Raj Kaushal) होती हैं. अब मंदिरा ने अपने दिवंगत पति को उनके बर्थडे पर याद किया है और घर पर खास पूजा हवन करके पति की आत्मा की शांति के लिए (Mandira Bedi performs Havan for husband) प्रार्थना की है.

कल यानी 15 अगस्त को राज कौशल की बर्थ एनिवर्सरी (Raj Kaushal's birth anniversary) थी. इस मौके पर मंदिरा ने दोनों बच्चों वीर और तारा के साथ घर पर पति के नाम से हवन किया, जिसकी कई तस्वीरें उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं.

मंदिरा ने राज कौशल की बर्थ एनिवर्सरी पर उनकी एक तस्वीर शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने इमोशनल सा कैप्शन लिखा है. उन्होंने लिखा, "15 अगस्त, तुम्हारा बर्थडे राजी. हम तुम्हें सेलिब्रेट करते थे, उस दिन को सेलिब्रेट करते थे जब तुम इस दुनिया में आए."

इसके साथ ही बच्चों के साथ हवन करते हुए मंदिरा ने तस्वीरों की पूरी सीरीज शेयर की है. जिसमें वो दोनों बच्चों के साथ हवन करती नज़र आ रही हैं.

ये पहला मौका नहीं है जब मंदिरा ने दिवंगत राज कौशल को खास अंदाज में याद किया हो. चाहे उनकी बर्थ एनिवर्सरी हो या डेथ एनिवर्सरी, मैरेज एनिवर्सरी हो या कोई त्योहार, मंदिरा पति के लिए हवन कराना या गुरुद्वारे में मत्था टेकना नहीं भूलती. पति को याद करने का उनका ये अंदाज उनके फैंस को भी इमोशनल कर देता है.

बता दें कि मंदिरा बेदी ने प्रोड्यूसर-डायरेक्टर राज कौशल से साल 1999 में शादी की थी. दोनों का एक बेटा वीर है. इसके बाद मंदिरा और राज ने 2020 में 4 साल की बेटी तारा को गोद लिया था. दोनों अपने बच्चों के साथ बेहद खुश थे, लेकिन 30 जून 2021 को अचानक कार्डिएक अरेस्ट से राज कौशल का निधन हो गया, जिसके बाद मंदिरा बुरी तरह टूट गई थीं, लेकिन इसके बाद उन्होंने खुद को संभाला और दोनों बच्चों को अकेली परवरिश कर रही हैं.

Share this article