टीवी की गोपी बहू (Gopi bahu) देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) सीक्रेट मैरेज करके फिलहाल सुर्खियों में छाई हुई हैं. उन्होंने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शाहनवाज शेख (Shahnawaz Shaikh) से शादी करके सबको चौंका दिया है. गुपचुप तरीके से पहले कोर्ट मैरिज, फिर विधि विधान से शादी करके एक्ट्रेस ने अपने दूल्हे के नाम और चेहरे का खुलासा किया था, जिसके बाद से ही एक्ट्रेस की शादी की तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इसी बीच देवोलीना ने अपने रिसेप्शन लुक की तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग (Newlywed Devoleena Bhattacharjee reception look) रही हैं.
वेडिंग लुक के बाद अब देवोलीना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर रिसेप्शन लुक की झलक शेयर की है, जिसमें वो रिसेप्शन के लिए रेडी होती नज़र आ रही हैं.
लुक की बात करें तो रिसेप्शन पार्टी के लिए देवोलीना ने वाइट- रेड कॉम्बिनेशन की साड़ी पहनी थी, जिसमें गोल्ड वर्क है. गले में मंगलसूत्र, मांग में सिन्दूर, सिन्दूर और माथे पर बिंदी सजाए नई नवेली दुल्हन देवोलीना इतनी खूबसरत लग रही हैं कि उन पर से निगाह ही हट नहीं रही है. इसी के साथ उन्होंने हाथों में शाखा पोला और एक स्टेटमेंट माथा पट्टी भी पहनी है. वीडियो में देवोलीना अपना मंगलसूत्र भी फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. अपने बालों का उन्होंने जुड़ा बनाया है, जिसे गुलाब और व्हाइट फूलों से सजाया है. इन तस्वीरों में देवोलीना के चेहरे पर ब्राइडल ग्लो साफ दिख रहा है.
इससे पहले, शादी के बाद देवोलीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पति शहनवाज के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें सिल्वर साड़ी, मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र, हाथों में सोने के कंगन पहने हुए एक्ट्रेस बिल्कुल नई-नवेली दुल्हन सी ही लग रही थीं. इसके अलावा भी एक्ट्रेस शादी, प्री वेडिंग और पोस्ट वेडिंग फंक्शन के भी कई वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
बता दें कि देवोलीना भट्टाचार्जी ने 14 दिसंबर को शहनवाज शेख से शादी करके अपनी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू किया है. शहनवाज एक जिम ट्रेनर हैं, जिनके साथ देवोलीना पिछले 2 साल से रिलेशनशिप में थीं. शादी के बाद देवोलीना ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को अपने पति से इंट्रोडूस कराया. हालांकि एक मुस्लिम से शादी करने को लेकर उन्हें काफी ट्रोल भी किया जा रहा है, जिसके बाद् ट्रोलर्स को जवाब देने के लिए देवोलीना ने एक पोस्ट शेयर किया और लिखा कि अगर चिराग लेकर भी ढूंढती, तो ऐसा पति नहीं मिलता.