Close

मनोज बाजपेई से लेकर वरुण धवन तक- सेलेब्स ने दी ऋतुराज सिंह को श्रद्धांजलि, एक्टर के निधन पर किया शोक व्यक्त (Manoj Bajpayee To Varun Dhawan- Celebs Pay Homage And Mourn Rituraj Singh’s Death)

छोटे और बड़े परदे पर अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ने वाले सीनियर एक्टर ऋतुराज सिंह का बीती रात कार्डिक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया. एक्टर के यूं अचानक निधन से पूरी इंडस्ट्री सदमे में हैं. सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स और टीवी स्टार्स ऋतुराज सिंह को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

बद्रीनाथ की दुल्हनिया और यारियाँ 2 सहित अनेक फिल्मों और अनुपमा सहित कई लोकप्रिय शोज में काम कर चुके एक्टर ऋतुराज का कार्डिक अरेस्ट के कारण निधन हो गया है. 59 वर्षीय एक्टर को पैंक्रियाज संबंधी बीमारी की वजह से कुछ दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ठीक होने के बाद ऋतु राज को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी.

लेकिन कार्डिक अरेस्ट के कारण बीते सोमवार की रात को एक्टर की मृत्यु हो गई. ऋतु राज अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बच्चों को छोड गए हैं.

ऋतुराज के निधन की खबर से सदमे इंडस्ट्री के सेलेब्स, डायरेक्टर्स, उनके को स्टार्स और फ्रेंड्स उन्हें सोशल मीडिया पर याद कर शरणधंजली दे रहे हैं.

मनोज बाजपेई

एक्टर ने ट्वीट करते हुऐ लिख्क

डायरेक्टर हंसल मेहता ने भी लेट एक्टर को याद करते हुऐ सोशल मिडिया pe ट्वीट किया है.

एक्टर वरुण धवन ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी में पोस्ट शेयर करते हुए एक्टर को याद किया है.

सोनू सूद ने भी ट्वीट कर एक्टर को याद किया है.

अनुपमा फेम एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम पर ऋतुराज की तीन शेयर की हैं. साथ में भावुक कर देने वाला नोट भी लिखा है.

अरशद वारसी

एक्ट्रेस दीपिका सिंह, प्रोड्यूसर संदीप सिंकंद सहित ऐश्वर्या सकुजा सहित अनेक स्टार्स ने ऋतुराज को श्रद्धांजलि दी.

Share this article