Close

‘आज का दिन हमेशा के लिए तुम्हारा हो’ सिद्धार्थ-कियारा के लिए करण जौहर ने लिखा इमोशनल पोस्ट, फोटो शेयर कर कहा- सबसे मैजिकल लव स्टोरी (‘May today be your forever’. Karan Johar pens emotional note for Sidharth Malhotra and Kiara Advani, Says- They wrote Magical Love Story)

बॉलीवुड के लवेबल कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी (Sid-Kiara Wedding) मंगलवार को शाही अंदाज में शादी के बंधन में बंध गयी. दोनों ने 7 फरवरी 2023 को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी रचाई. दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, मगर ऑफिशली दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साध रखी थी. शादी के बाद लोगों की डिमांड पर दोनों ने शादी की तीन तस्वीरें (First photos of Sid-Kiara Wedding) भी शेयर की जो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हो रही हैं.

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को शादी (Sid-Kiara tie the knot) के बाद सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood wishes Sid-Kiara) तक बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. हर कोई अपने अंदाज में इस क्यूट कपल को मुबारकबाद दे रहा है. करण जौहर ने भी अपने इस फेवरेट कपल को अपने अंदाज़ में शादी की बधाई दी है और दिल छू लेनेवाला मैसेज (Karan Johar pens emotional note for Sid-Kiara) लिखते हुए ऐसे प्यार लुटाया है कि उनकी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

कियारा और सिद्धार्थ की शादी में शामिल होने के लिए करण जौहर जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस पहुंचे थे. इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करण जौहर ने इस शादी में जमकर डांस भी किया था. कियारा और सिद्धार्थ के मैचमेकर कहे जानेवाले करण ने इंस्टाग्राम पर कपल के लिए एक दिल छू लेने वाला मैसेज लिखा है और उन पर खूब प्यार लुटाया है. कपल की शादी की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''मैं उनसे डेढ़ दशक पहले मिला था… तब भी ये शांत, मजबूत और सेंसटिव थे… अब मैं उनसे इतने अरसे बाद मिला हूं. आज भी दोनों साइलेंट, स्ट्रॉन्ग और उतने ही सेंसटिव हैं. फिर वे एक-दूसरे से मिले और मुझे उस पल में एहसास हुआ कि ताकत और गरिमा के ये दो पिलर एक अटूट बंधन बना सकते हैं और एक साथ सबसे मैजिकल लव स्टोरी लिख सकते हैं… उन्हें देखना एक फेयरी टेल जैसा है जो ट्रेडिशन और फैमिली से जुड़ी है…"

करण ने आगे लिखा, "जब दोनों मोहब्बत के मंडप में वचनों को एक्सचेंज कर रहे थे, तब उनके आस-पास हर किसी के दिल की धड़कन थम गई थी … सभी ने एक एनर्जी जैसी महसूस की … मैं गर्व से बैठा उन्हें देख रहा था, उन दोनों के लिए केवल ढेर सारा प्यार महसूस किया! आई लव यू सिड … आई लव यू की…. आज का दिन हमेशा के लिए आपका हो…."

इसके अलावा कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर, करिश्मा कपूर, मनीष पॉल, नेहा धूपिया, राम चरण, आयुष्मान खुराना जैसे तमाम सेलेब्स ने भी सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी को शादी की बेस्ट विशेस दी हैं.

बता दें कि कियारा और सिद्धार्थ कई दिनों से शादी को लेकर चर्चा में थे. बी टाउन ही नहीं, बल्कि फैंस भी उन्हें दुल्हा-दुल्हन बने देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. ऐसे में जब दोनों की शादी की तस्वीरें सामने आईं तो फैन्स इन पर से अपनी नजरें हटा नहीं पा रहे हैं और इस पावर कपल पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

Share this article