Close

‘मेरा सुकून’ एक महीने के बेटे संग खेलते दिखे शोएब इब्राहिम, दीपिका कक्कड़ ने शेयर की सुकूनभरी प्यारी तस्वीर, अपने नन्हे-से हाथ से पापा के चेहरे को छूता दिख रहा है रुहान (‘Mera Sukoon’ Writes Dipika Kakar As She Shares Adorable Picture Of Shoaib Playing With Their Son)

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम हाल ही में पैरेंट्स बने हैं. 21 जून को कपल ने अपने बेबी बॉय को वेलकम किया था. प्री मैच्योर डिलीवरी होने के कारण नन्हे बेटे को इंक्युबेटर में रखा हुआ था लेकिन अब वो अपने घर आ चुका है और एक महीने का हो चुका है.

रूहान के एक महीने के होने पर शेयर की थी ये पिक

कपल ने बेटे का नामकरण भी कर दिया है और अब वो अपना पैरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं. शोएब अपने शो अजूनी में बिज़ी हैं लेकिन मौक़ा मिलते ही वो रुहान के साथ खूबसूरत पल चुरा लेते हैं.

इसी बीच दीपिका ने एक प्यारा सा मॉमेंट कैप्चर किया है जिसमें शोएब नन्हे रुहान के साथ खेलते दिख रहे हैं. बेटा अपने छोटे-से हाथ से पापा का चेहरा छूता दिख रहा है.

दीपिका ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर ये तस्वीर पोस्ट की है और लिखा है- मेरा सुकून, साथ ही हार्ट का ईमोजी भी पोस्ट किया है.

ग़ौरतलब है कि दीपिका और शोएब शादी के पांच साल बाद पैरेंट्स बने हैं और सभी लोग काफ़ी खुश हैं कि अब रूहान भी हेल्दी है. कपल यूट्यूब व्लॉग के ज़रिए अपने फ़ैन्स से कनेक्टेड रहते हैं और बेबी की सारी बातें और रूटीन वहां शेयर करते हैं. बेटे के नामकरण का वीडियो भी दीपिका ने शेयर किया था और बेबी के घर पर हुए स्वागत का वीडियो भी काफ़ी वायरल हुआ था जिसमें पहली बार पोते को देख और उसे बाहों में लेकर दादा यानी शोएब के पिता इतने भावुक हो गए थे कि वो रो पड़े थे.

Share this article