मशहूर और लोगों के चहेते कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) अब हमारे बीच नहीं हैं. पिछले हफ्ते 21 सितंबर को राजू इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए थे. उनकी अंत्येष्टि दिल्ली में की गई जिसके बाद उनके परिवार ने रविवार को मुंबई में उनके लिए एक प्रेयर मीट ((Raju Srivastav's prayer meet) रखी, जिसमें टीवी और फिल्म जगत के कई बड़े सितारे पहुंचे और सभी ने नम आँखों से सबके फेवरेट कॉमेडियन को श्रद्धांजलि दी.
प्रेयर मीट में राजू श्रीवास्तव का पूरा परिवार शामिल हुआ और सभी की आँखें भीगी हुई थीं, लेकिन राजू की पत्नी शिखा श्रीवास्तव (Raju shrivastav's wife Shikha Shrivastav) की हालत सबसे ज़्यादा खराब थी, उनके आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे. प्रेयर मीट का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें राजू श्रीवास्तव की पत्नी रोती नजर आ रही हैं.
वीडियो की शुरुआत में, राजू की पत्नी शिखा श्रीवास्तव से कॉमेडियन के बारे में कुछ शब्द कहने को कहा गया, तो शिखा इमोशनल हो गई. उन्होंने माइक लिया आए बोलीं, "क्या बोलूं… कुछ बोलने को अब रहा ही नहीं. मेरी तो जिंदगी चली गई." इतना कहने के बाद शिखा फूट फुटकर रोने लगीं और खुद को संभालते हुए आगे बोलीं, "सब लोगों ने इतनी प्रेयर की, डॉक्टर्स ने पूरी कोशिश की. सबने पूरी कोशिश की उन्हें बचाने की, लेकिन वो हमें छोड़कर चले गए. हम सब को हंसाया हैं उन्होंने, अब ऊपर जाकर वहां भी हंसा रहे होंगे. फैंस, फैमिली, दोस्त सबने हमें बहुत सपोर्ट किया है. सभी का शुक्रिया."
वहां मौजूद सभी लोगों के लिए ये पल बेहद इमोशनल था. शिखा श्रीवास्तव की बातें सुनकर सबकी आँखें नम हो गईं. प्रेयर मीट के दौरान दिवंगत राजू श्रीवास्तव की आत्मा की शांति के लिए बहुत सारे भजन गाए गए. लेकिन , "जब चिट्ठी ना कोई संदेश जाने को कौन सा देस जहां तुम चले गए" गाया गया तो, वहां मौजूद सभी लोग फूट फूट कर रोने लगे. इस दौरान फैंस ने भी जुहू इस्कॉन मंदिर के सभागृह के बाहर खड़े होकर राजू श्रीवास्तव को आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.