बॉलीवुड की फिल्मों में कई सुपरहिट सॉन्ग गाने वाले पंजाबी सिंगर मीका सिंह ने सिंगर सोनू निगम के साथ हुई हाथापाई की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. मीका सिंह सोनू निगम के साथ हुई इस घटना से बहुत शॉकिंग हैं.
कुछ दिन पहले सिंगर सोनू निगम चेम्बूर में म्यूजिकल इवेंट में शामिल होने के लिए मुंबई आए थे. इवेंट के बाद कुछ लोग सिंगर के साथ सेल्फी लेना चाहते थे. बस इसी बात पर सोनू निगम और उन लोगों के बीच धक्का-मुक्की हो गई. और अब सोनू के साथ हुई धक्का-मुक्की की घटना पर मीका सिंह ने अपना रिएक्शन दिया है.
पंजाबी सिंगर मीका सिंह ने ट्वीटर पर अपनी और सोनू निगम की एक फोटो शेयर की है. ट्वीट करते हुए मीका ने लिखा है-'यह बहुत दुखद और चौंकाने वाली घटना है. हमारे रेस्पेक्टेड सिंगर सोनू निगम पर हमला किया गया और ये हमला उन पर मुंबई में हुआ. मैं जब भी नार्थ इंडिया में शो करता हूं, तो मैं अपने साथ कम से कम 10 बॉडीगार्ड रखता हूँ, लेकिन मुंबई में मैं अपने साथ बॉडीगार्ड नहीं रखता।. क्योंकि मुंबई भारत का सबसे खूबसूरत और सुरक्षित शहर है'.
मीका सिंह से पहले बॉलीवुड के एक सिंगर शान ने भी सोनू निगम के साथ सेल्फी को लेकर हुई हाथापाई की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी. शान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा- मैं इस घटना से बहुत हैरान हूँ और निराश भी... और वो भी मुंबई में हुआ ये सब. मुंबई शहर जो अपनी कानून व्यवस्था और सुरक्षा के लिए लोकप्रिय है. एक साथी कलाकार, एक फैन, सिंगर कम्युनिटी के हस्से के रूप में मैं इस घटना पर कार्रवाई की उम्मीद करता हूं.'