Close

मोहित और अदिति मलिक ने विधि विधान से किया बेटे एकबीर का मुंडन संस्कार, शेयर की मुंडन की झलकियां, लिखा- ये बेटे की स्पिरिचुअल जर्नी की शुरुआत है (Mohit And Addite Malik Give A Glimpse Of Their Son Ekbir’s Mundan, Writes- Its Beginning Of His Spiritual Journey)

टेलीविजन के पॉपुलर कपल एक्ट्रेस अदिति मलिक (Addite Malik) और मोहित मलिक (Mohit Malik) ने 29 अप्रैल 2021 को बेटे को वेलकम किया था, जिसकी जानकारी दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी थी. कपल ने बच्चे का नाम एकबीर (Mohit Malik's son Ekbir) मलिक रखा है. कपल फिलहाल बेटे के साथ हर मोमेंट एंजॉय कर रहे हैं और अक्सर बेटे के साथ क्यूट वीडियोज और फोटोज़ शेयर करते रहते हैं, जो उनके फैंस को बेहद पसंद आते हैं. 

मोहित और अदिति का बेटा अब दो साल का हो चुका है और अब उन्होंने विधिवत उसका मुंडन संस्कार (Ekbir's Mundan Ceremony) करवाया है, जिसकी झलक कपल ने सोशल मीडिया पर शेयर की (Mohit And Addite Malik Give A Glimpse Of Their Son Ekbir’s Mundan) है. इस मौके पर कपल ने घर को खास तरीके से डेकोरेट किया था और अपने लाडले के लिए बलून से खास बैकड्रॉप सजाया था. इसके अलावा एकबीर की फोटोज़ भी लगाई हैं जिसमें  वो अपने बालों को फ्लॉन्ट करता नजर आ रहा है. 

कपल ने बेटे का मुंडन पूरे विधि विधान से किया. कपल ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें पंडित जी पूजा करते नजर आ रहे हैं. मुंडन से पहले कपल बेटे को गोद में लेकर सारी विधियां निभाते दिख रहे हैं. मंत्रोच्चार के बीच पंडित जी एकबीर के माथे पर तिलक लगाते नजर आ रहे हैं. इसके बाद उसका मुंडन किया जाता है. मोहित बेटे को गोद में बिठाकर मुंडन करवाते हैं. बाल निकल जाने के बाद एकबीर खुद को आईने में निहारते और खुश होते दिख रहे हैं. 

मुंडन सेरेमनी के समय कपल का पूरा परिवार मौजूद था. इस मौके पर जहां कपल और उनके फैमिली मेंबर्स खुश लग रहे थे वहीं सभी इस पल के गवाह बनकर इमोशनल भी लग रहे थे.

इस वीडियो को शेयर करते हुए अदिति ने एक नोट भी लिखा, "फाइनली सब संपन्न हो गया. एकबीर ने मुंडन के वक्त जिस तरह स्ट्रांगली साथ दिया, उसके लिए हमें प्राउड फील हो रहा है. मुंडन को स्पिरिचुअल जर्नी की शुरुआत माना जाता है, इसका अर्थ है आत्मा की शुद्धि और परमात्मा के और क्लोज आना. हम जानते हैं कि एकबीर इस संस्कार के मायने पूरी तरह से नहीं समझ पाया होगा, लेकिन वो जिस तरह से मुस्कुरा रहा था, उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि उसे कुछ बातें समझ आ गई हैं."

फैंस अब इस वीडियो को लाइक कर रहे हैं और एकबीर पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. साथ ही उसे आशीर्वाद भी दे रहे हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो बातें कुछ अनकही सी (Baatein Kuch Ankahee Si) शो में कुणाल का किरदार निभाकर मोहित मलिक लोगों के दिलों में छाए हुए हैं. सायली सालुंखे (Sayli Salunkhe) के साथ उनकी जोड़ी लोगों को बेहद पसंद आ रही है. इससे पहले वेब सीरीज चमक में भी उनके काम को काफी पसंद किया गया था.

Share this article