सोहा अली खान और कुणाल खेमु की प्यारी बिटिया इनाया का आज यानी 29 सितंबर को चौथा जन्मदिन है. इनाया भी तैमूर और जेह की तरह ही काफ़ी पॉप्युलर स्टार किड हैं और बेहद क्यूट भी.
बिटिया के जन्मदिन पर भला मम्मी की तैयरियां कैसे पीछे रह सकती हैं. सोहा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पार्टी थीम की झलक शेयर की है और नन्ही इनाया भी इसमें नज़र आ रही है. ये थीम बेहद ख़ास लग रही है, क्योंकि ये है इनाया का यूनीकॉर्न लैंड. जी हां, यही थीम है. दीवारें और छत खूबसूरत ग़ुब्बारों से सजी है. साथ ही इनाया फोटो ऐल्बम में तस्वीरें देखती हुई भी नज़र आई. सामने मम्मी-पापा और छोटी इनाया दिख रही है. पीच कलर की ड्रेस में इनाया बहुत क्यूट लग रही हैं.
वहीं इनाया के बर्थडे पर करीना कपूर ने भी इनाया की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में लिखा है- जन्मदिन मुबारक हो नन्ही राजकुमारी… इनाया! तारों को छू लो खूबसूरत लड़की!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)