Close

Mom-To-Be आशका गोराडिया ने दिखाई अपने बेबी शॉवर की झलकियां, मौनी रॉय-टीना दत्ता सहित अन्य सेलेब्स हुए शामिल (Mom-To-Be Aashka Goradia Shares Glimpses Of Her Baby Shower)

जल्द ही मम्मी बनने वाली आशका गोराडिया ने हाल ही में सोशल मीडिया पर इंटिमेट बेबी शावर की झलकियां दिखाई हैं. एक्ट्रेस के बेबी शावर में मौनी राय और टीना दत्ता सहित अनेक टीवी एक्ट्रेसेस शामिल हुईं. बता दें कि फिलहाल आश्का का थर्ड ट्रिमेस्टर चल रहा है.

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस आशका गोरडिया इन दिनों अपनी लाइफ के मोस्ट अमेज़िंग और सुनहरे दौर से गुजर रही है. जल्द ही एक्ट्रेस माँ बनने वाली हैं. अभी आशका का थर्ड ट्रिमेस्टर चल रहा है.

हाल ही में एक्ट्रेस के पति ब्रेंट गोबल ने जल्द ही मॉम बनने वाली आशका के लिए बेबी शॉवर होस्ट किया, जिसमें आशका गोराडिया के करीबी फ्रेंड्स- जैसे मौनी राय और टीना दत्ता सहित अनेक टीवी एक्ट्रेसेस शामिल हुईं.

एक्ट्रेस आशका गोरडिया ने कुछ देर पहले ही सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों और फॉलोवर्स को अपने बेबी शावर की झलकियां दिखाई है.

नागिन एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर  क्लिप शेयर की है. जिसमें बेबी शावर के दौरान एन्जॉय किए फन और एक्टिविटीज की झलक दिखाई है. एक्ट्रेस के पति ने गोवा स्थित घर पर आशका के लिए बेबी शावर होस्ट किया था.

बेबी शावर के दौरान आशका ऑलिव ग्रीन काफ्तान-स्टाइल गाउन पहने हुए नज़र आईं. जबकि उनके पति ब्रेंट फॉर्मल आउटफिट में दिखाई दिए.

इस वीडियो को पोस्ट करते नागिन अभिनेत्री ने कैप्शन में उन सभी दोस्तों का धन्यवाद किया, जो एक्ट्रेस के बेबी शावर में शामिल हुए और जिन्होंने एक्ट्रेस का बेबी शावर होस्ट करने में उनकी मदद की.

बेबी शावर में डेकोर, सब मेरी पसंद की डिशेस और केक था.

Share this article