Close

समंदर किनारे स्टाइलिश आउटफिट में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं अनन्या पांडे की बहन अलाना पांडे, जल्द करेंगी बेबी के जेंडर का खुलासा… बेबी शावर-बेबी मून को लेकर भी हैं काफ़ी उत्साहित… (Mom-To-Be Alanna Panday Flaunts Her Baby Bump in New Pictures)

अनन्या पांडे की कज़िन अलाना पांडे बननेवाली हैं मम्मी और आजकल वो काफ़ी स्टाइलिश मैटरनिटी फोटोशूट करवा रही हैं. अपनी लेटेस्ट पोस्ट में भी वो बीच पर समंदर किनारे बेबी बंप फ़्लॉन्ट करती दिख रही हैं.

अलाना ने बहुत ही स्टाइलिश आउटफ़िट पहना है. उन्होंने जालीदार को-ऑर्ड सेट पहना हुआ है. टॉप के बटन खुले हैं और उनका बिकिनी ब्लाइज़ नज़र आ रहा है. इन पिक्चर्स में अलाना अपना बेबी बंप फ़्लॉन्ट कर रही हैं. उनके गले में सीपियों और शंखों का नेकलेस है.

अलाना ने एक दिन पहले ही एक और फोटोशूट की पिक्चर्स शेयर कर जानकारी दी थी कि वो जल्द ही बेबी के जेंडर का खुलासा करेंगी. अलाना ने लिखा- जेंडर का खुलासा, बेबी शावर और बेबी मून सभी एक ही महीने में… प्लानिंग को लेकर थोड़ी नर्वस हूं, पर साथ ही काफ़ी एक्साइटेड भी हूं…

हालांकि अलाना की इस पोस्ट पर लोगों ने उनको ट्रोल भी किया कि ये तो ग़ैरक़ानूनी है. लेकिन कई लोगों ने कहा वो उत्साहित हैं बेबी का लिंग जानने के लिए. साथ ही यह भी कहा कि अलाना यूएस में रहती हैं और उनका पति भी विदेशी है, इसलिए वहां यह ग़ैरक़ानूनी नहीं है.

अलाना ने यह भी बताया था कि अनन्या को जब फ़ोन पर बताया था कि वो आंटी बननेवाली है तो वो ख़ुशी से चीख पड़ी थी और उसने यह भी कहा था कि उसकी आंटी नहीं मौसी कहा जाए. वो मौसी बननेवाली है.

Share this article