Close

होने वाली मॉम आलिया भट्ट शुरू करने जा रही हैं अपना मैटरनिटी वियर ब्रांड, कहा, ‘कम्फर्टेबल, स्टाइलिश और बॉडी-फ्रेंडली होंगे ये मैटरनिटी आउटफिट्स’ (Mom-To-Be Alia Bhatt Launches Her Maternity Wear Brand)

फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की जबर्दस्त सफलता के बाद एक्ट्रेस और प्रोडूयसर आलिया भट्ट अब सक्सेसफुल इंटरप्रेन्योर बनने जा रही हैं. जी हां, एक्ट्रेस अपना मैटरनिटी वियर कलेक्शन लांच करने जा रही है. हाल ही में आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर इस खुश खबर को अपने चाहने वालों के साथ शेयर किया है और इस बात की जानकारी दी है.वो कौन से चीज़ थी, जिसने उन्हें ये काम करने के लिए इंस्पायर्ड किया.

दो साल पहले बच्चों का क्लोथिंग ब्रांड लॉच करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट एक बार फिर प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए स्टाइलिश और फैशनेबले वॉर्डरोब लॉच करने जा रही है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी है. आलिया ने पोस्ट शेयर करते हुए साथ में एक मज़ेदार स्टोरी भी बताई है कि नए  वेंचर को शुरू करने के पीछे क्या कारण है.

आलिया का मैटरनिटी ब्रांड कम्फ़र्टेबल, फैशन, सेफ्टी और ब्यूटी से कॉम्बिनेशन होगा. ये मैटरनिटी ब्रांड स्टाइलिश और बॉडी फ्रेंडली होंगे, जिन्हें महिलाएं पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान पहन पाएंगी और स्टाइलिश भी नज़र आएँगी.

मैटरनिटी ब्रांड के लॉन्च के बारे में एलान करते हुए आलिया ने लिखा- दो साल पहले मैंने बच्चों के लिए क्लोथिंग ब्रांड शुरू किया था. उस समय लोगों ने मुझ से पूछा था कि जब मेरे बच्चे नहीं हैं तो मैं बच्चों का ब्रांड क्यों लॉन्च कर रही हूं और अब मैं अपनी खुद की मैटरनिटी वियर ब्रांड की लाइन लॉन्च कर रही हूं. अब मुझे नहीं लगता कि कोई मुझ से पूछेगा क्यों, लेकिन फिर भी मैं आपको बता दूं.

आगे आलिया लिखती हैं कि ऐसा नहीं है कि  मैंने पहले मैटरनिटी वियर नहीं खरीदे थे, लेकिन जब मैंने ये खरीदे तो में बहुत ही खुश हुई. क्योंकि आप को यह नहीं पता होता है कि प्रेग्नेंसी के आने वाले महीनों में आप कैसे नज़र आएंगे. तब अच्छे और स्टाइलिश कपडे न मिल पाना काफी स्ट्रेसफुल हो सकता है

बता  दें की बॉलीवुड एक्ट्रेस जल्द ही मम्मी बनने वाली हैं. प्रेग्नेंसी की इस जर्नी  में वे बहुत ही स्टाइलिश और फैशनेबले नज़र आती हैं. उनका शानदार मैटरनिटी कलेक्शन फैंस  को बेहद  पसंद आता है. एक्ट्रेस भी समय-समय पर स्टाइलिश मैटरनिटी आउटफिट्स के साथ बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नज़र आती आउट सोशल मीडिया पर भी अपनी तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं.

 और भी पढें: अस्पताल में भर्ती होने की अफवाहों के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर अपनी मॉम के साथ स्पॉट हुई दीपिका पादुकोण, ब्लैक हाईनेक टॉप-स्लीपलेस स्ट्राइप्ड स्वेटर पहने हुए बेहद खुश नज़र आई एक्ट्रेस, देखें तस्वीरें और वीडियोज (Deepika Padukone Seen At Airport With Mom After Reports Of Hospitalisation, See Photos And Videos)

Share this article