देबिना बनर्जी (Debina bonnerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) हाल ही में एक नन्ही बिटिया के पैरेंट्स बने हैं और उनकी बेटी लियाना (daughter Lianna) उनके लिए के आई डबल ख़ुशी, क्योंकि बेटी के जन्म में बाद देबिना अब फिर से मां बनने जा रही हैं. बेटी के जन्म के महज़ चार महीने बाद ही देबिना की ये गुड न्यूज़ जहां सबको खुश कर रही थी वहीं फिर से इतनी जल्दी बच्चा प्लान करने पर उनको ट्रोल भी खूब किया गया, जिसके जवाब एक्ट्रेस ने दिया.
देबिना ने यही कहा कि आप लोग क्या चाहते हो कि मुझे अबॉर्ट करा देना चाहिए? ज़ाहिर है ये प्रेग्नेंसी प्लांड नहीं थी, लेकिन देबिना और गुरमीत बेहद खुश हैं, क्योंकि लियाना का जन्म। ही उनकी शादी के ग्यारह साल बाद हुआ.
हाल ही में देबिना ने अपना वर्क आउट वीडियो भी शेयर किया था जिसे फैंस ने काफ़ी पसंद किया था और अब एक्ट्रेस ने गणपति फ़ेस्टिवल के दौरान अपना लुक शेयर किया जिसमें उन्होंने प्यारा सा सॉफ़्ट पिंक गाउन पहना है. उनके बालों का रेड कलर उनको और भी हसीन बना रहा है लेकिन सबसे ज़्यादा तो उनके चेहरे का ग्लो उनकी खूबसूरती को बढ़ा रहा है. ड्रेस का कलर उनके ग्लो को और भी बढ़ा रहा है. साथ ही उनका बेबी बंप भी बेहद क्यूट लग रहा है.
वहीं लियाना भी गणपति के अवसर पर ट्रेडिशनल अवतार में बेहद क्यूट दिखीं. लियाना ने वाइट रंग का स्कर्ट और कुर्ती पहनी हुई है और उनकी स्माइल बेहद प्यारी है. उनके माथे पर चंदन का टीका उनको साउथ का लुक दे रहा है जो बहुत ही क्यूट है.