Close

पर्पल ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं मॉम टु बी दिशा परमार… एक्ट्रेस का क्यूट लुक देख बोले फैन्स- प्रीटी परमार (Mom-To-Be Disha Parmar Flaunts Baby Bump In Cute Purple Dress, Fans Say- Pretty Parmar)

दिशा परमार और राहुल वैद्य जल्द पैरेंट्स बननेवाले हैं. कपल ने 16 जुलाई 2021 में शादी की थी और अब दोनों मम्मी-पापा बननेवाले हैं. दिशा का हाल ही में बेबी शॉवर भी हुआ था जिसमें उन्होंने पर्पल ड्रेस पहना था. प्रेग्नेंसी ग्लो उनके फेस पर साफ़ झलक रहा था. दिशा अक्सर अपने पिक्चर्स सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं और अपना बेबी बंप भी फ़्लॉन्ट करती हैं.

दिशा की लेटेस्ट पिक्चर भी काफ़ी वायरल हो रही है और इसमें भी उन्होंने पर्पल ड्रेस ही पहना हुआ है. साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया है- अच्छे दिन के लिए यह अच्छा दिन है और इसके आगे पर्पल हार्ट ईमोजी पोस्ट किया है. एक्ट्रेस ने क्यूट तरीक़े से अपना बेबी बंप भी फ़्लॉन्ट किया है.

फैन्स उनकी पिक्चर पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. लोगों को पता है कि यह दिशा का फ़ेवरेट कलर है इसलिए वो कमेंट कर रहे हैं- आपका फ़ेवरेट पोज़ और आपका फ़ेवरेट कलर. वहीं फैन्स उनको क्यूट, हॉट ब्यूटी, डिवाइन कहकर कॉम्प्लिमेंट दे रहे हैं. वहीं एक ने लिखा- प्रीटी परमार.

कुछ लोग हैं जो एक्ट्रेस को ट्रोल भी कर रहे हैं और कह रहे हैं कि प्रेगनेंसी एक स्वाभाविक क्रिया है तो इसमें जानबूझकर बेबी बंप क्यों दिखाया जाता है, लेकिन ट्रोल्स को दिशा के फैन्स ख़ुद जवाब दे रहे हैं कि नेचुरल क्रिया है तो ज़ाहिर है बेबी बंप भी नज़र आएगा, इसका ये मतलब तो नहीं कि प्रेगनेंसी में पिक्चर ही क्लिक न करवाए कोई.

ख़ैर दिशा वाक़ई काफ़ी प्यारी लग रही हैं इन पिक्चर्स में और ऐसा नहीं लग रहा है कि वो जानबूझकर बेबी बंप दिखा रही हैं. उन पर ये कलर और आउटफ़िट अच्छा लग रहा है. लोग डिवाइन पिक्चर्स, ब्यूटीफुल आदि कहकर उनकी तारीफ़ कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने पर्पल-वाइट कलर की मिडी पहनी है. ग्लेयर्स लगाए हैं सूए बाल खुले हैं. मिनिमल मेकअप के साथ वो बेहद क्यूट लग रही हैं. उनके गले में एक नज़रबट्टू का पेंडेंट भी है.

Share this article