Link Copied
Spotted: मॉम-टु-बी बेबो अब भी काम में बिज़ी हैं, बेबी बंप के साथ कराया फोटोशूट (Mom-to-be Kareena At A Photoshoot In A White Dress)
करीना कपूर खान जल्द ही मम्मी बनने वाली हैं, लेकिन इसके बावजूद वो बिना कोई ब्रेक लिए अब भी काम कर रही हैं. करीना पहुंचीं मेहबूब स्टूडियो एक मैगज़ीन के कवर पेज के शूट के लिए. व्हाइट कलर की स्लीवलेस टॉप और स्कर्ट में करीना अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नज़र आईं. सुनने में आया है कि करीना की ड्यू डेट 4 दिसंबर है और बेबो अब भी काफ़ी ऐक्टिव हैं व अपने काम को एंजॉय कर रही हैं. इन तस्वीरों को टि्वटर पर करीना कपूर फैन पेज पर शेयर किया गया है.