Stunning! Mom-to-be करीना कपूर का अब तक का सबसे स्टनिंग लुक (Mom-to-be Kareena Kapoor Khan’s most glamorous look)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अपने लास्ट ट्राइमेस्टर में हैं और उनके चेहरे पर ग्लो बढ़ता जा रहा है. दिन-ब-दिन मॉम-टु-बी बेबो और भी स्टनिंग होती जा रही हैं. प्रेग्नेंसी का ग्लो करीना की ख़ूबसूरती में चार चांद लगा रहा है. मनीष मल्होत्रा की 50th बर्थडे पार्टी में करीना पहुंची ब्लैक गाउन में अपने नवाब सैफ अली खान का हाथ पकड़े. सैफ हर कदम पर करीना का ख़्याल रख रहे हैं. दोनों अपना पहला बेबी एक्सपेक्ट कर रहे हैं. करीना इन दिनों अपने मैटर्निटी लुक के लिए ख़ूब चर्चा में हैं. ऐसे में जब मनीष की पार्टी में एंट्री हुई करीना की, तो सारे कैमरे करीना को कैप्चर करने के लिए बेताब हो गए. आप भी देखें ये पिक्चर्स.