बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) की शादी को पांच महीने बीत चुके हैं. शादी के इन पांच महीनों में दोनों चार बार हनीमून के अलग-अलग डेस्टिनेशन पर जा चुके हैं. हाल ही में कपल इटली में एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करता नजर आया. कपल शादी के बाद से लगाकर घूम ही रहा है. इस बीच हाल ही में सिन्हा फैमिली, जहीर इकबाल के साथ कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में पहुंची, जहां पूनम सिन्हा ने सरेआम बेटी के लिए ऐसी बात कह दी, जिसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वो सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी से खुश नहीं हैं.
जी हां, पूनम सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा हाल ही में 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में अपने बेटी की शादी और दामाद जहीर इकबाल के बारे में बात करते नजर आए. शो में सोनाक्षी सिन्हा की मां पूनम सिन्हा ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुनकर सब दंग रह गए. दरअसल, कपिल ने पूनम सिन्हा से पूछा कि आपने शादी के समय अपनी बेटी सोनाक्षी को क्या सलाह दी थी, इस सवाल का पूनम ने जो जवाब दिया है, उसकी चर्चा हो रही है. यह भी पढ़ें: शादी के पांच महीनें में चौथी बार पति जहीर इकबाल संग सोनाक्षी सिन्हा ने मनाया हनीमून, कपल की रोमांटिक तस्वीरों ने जीता दिल (Sonakshi Sinha Celebrated Honeymoon With Husband Zaheer Iqbal For The Fourth Time in Five Months of Marriage, Romantic Pictures of Couple Won Hearts)
कपिल के सवाल का जवाब देते हुए पूनम सिन्हा ने कहा- 'मेरी मम्मी हमेशा कहती थी कि उस इंसान से शादी करना जो तुम्हे प्यार करता हो, मैंने अपनी मां की बात सुनी और वैसा कर भी लिया, लेकिन मेरी बेटी ने क्या किया? उसने तो उससे शादी की जिसको वो ज्यादा प्यार करती है.'
मां की बात सुनकर सोनाक्षी दंग रह गईं, लेकिन उन्होंने मौके की नजाकत को समझते हुए सिचुएशन को बहुत अच्छे से संभाल लिया. अपनी मां की बात सुनने के बाद सोनाक्षी ने कहा कि जहीर को लगता है वो मुझसे ज्यादा प्यार करता है, लेकिन मुझे लगता है कि मैं उससे ज्यादा प्यार करती हूं. अब ये मामला कौन सेटल करेगा?
कपिल के शो से यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों ने पूनम के बयान पर रिएक्शन देते हुए हालात को अच्छे से संभालने के लिए सोनाक्षी की सराहना भी की है. एक यूजर ने लिखा है- 'हे भगवान, यह देखना बहुत दुखद और अजीब था', जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- 'सोना ने इसे वास्तव में अच्छी तरह से संभाल लिया.' वहीं तीसरे यूजर ने लिखा है- 'सोनाक्षी ने जिस तरह से इसे संभाला वो वाकई काबिल-ए-तारीफ था, लेकिन मुझे उस लड़के लिए बुरा लगा.' यह भी पढ़ें: टेनिस ग्राउंड में जहीर इकबाल ने सोनाक्षी सिन्हा के साथ कर दी ऐसी हरकत, वीडियो देख आलोचकों को भी आया कपल पर प्यार (Zaheer Iqbal Did Such a Thing With Sonakshi Sinha in Tennis Ground, Even Critics Fell in Love With Couple After Watching Video)
What did it mean lol
byu/Used_Confection6060 inBollyBlindsNGossip
गौरतलब है कि शादी से पहले सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल में करीब 7 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था, फिर उन्होंने शादी करने का फैसला किया और 23 जून 2024 को शादी के बंधन में बंध गए. जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा को एक साथ फिल्म 'डबल एक्सएल' में देखा जा चुका है, जिसमें हुमा कुरैशी भी अहम भूमिका में नजर आई थीं.