Close

कैटरीना कैफ से लेकर करीना कपूर तक ने ख़ास अंदाज़ में सेलिब्रेट किया मदर्स डे, कैट ने मां और सासू मां की पिक शेयर की, वहीं करीना दोनों बच्चों संग पूल में उतरीं (Mothers Day Special: Katrina Kaif Shares Sweet Picture With Mom And Mom-In-Law, Kareena Kapoor Posts Cool Pic With Cute Jeh & Tim)

कैटरीना कैफ हैं एकदम कूल बहूरानी, वहीं वो अच्छी बेटी भी हैं और अपनी दोनों ही भूमिकाएं वो शादी के बाद बेहतरीन ढंग से निभा रही हैं. कैट ने हाल ही में अपनी मॉम का सत्तरवां जन्मदिन मनाया था और अब मदर्स डे पर उन्होंने अपने इंस्टा पेज पर बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है. कैट ने अपनी मॉम के साथ तस्वीर शेयर की है और नेक्स्ट पिक्चर में वो अपनी प्यारी सासू मां संग बैठी नज़र आ रही हैं. इस तस्वीर में विक्की कौशल भी साथ में हैं. कैट ने कैप्शन में हैप्पी मदर्स डे लिखा है. फैंस के काफ़ी पॉज़िटिव कमेंट्स आ रही हैं इस पोस्ट पर और वो भी मदर्स डे विश कर रहे हैं. कैट अपनी मॉम के साथ मॉडर्न ड्रेस में दिख रही हैं और वहीं सासू मां संग तस्वीर में वो सूट में बेहद प्यारी लग रही हैं. श्वेता बच्चन ने भी पिक पर लवली लिखा है और फैंस कह रहे हैं कि क्या आप स्वर्ग से उतरी हैं, क्योंकि आपसे प्यार इंसान कोई नहीं.

वहीं स्टाइलिश सुपर मॉम करीना कपूर खान ने भी बेहद प्यारी और कूल पोस्ट शेयर की है, करीना अपने दोनों बेटों जेह और तैमूर संग पूल में दिखाई दे रही हैं. दोनों बच्चों को उन्होंने बाहों में भरा हुआ है और कैप्शन दिया है मेरी ज़िंदगी की लंबाई और चौड़ाई… हैप्पी मदर्स डे… फैंस भी इस पिक को बेहद पसंद कर रहे हैं और कह रहे हैं कूल कूल, क्यूट… बेस्ट फ़ैमिली… करिश्मा कपूर ने हार्ट के ईमोजी पोस्ट किए हैं और सबा पटौदी ने भी मदर्स डे विश किया है.

Share this article