रेटिंग: ३ ***
जब गुड न्यूज़ ही बैड न्यूज़ बन जाए, तो तमाम खुराफ़ातें होती हैं जैसा विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी, और एमी विर्क स्टारर 'बैड न्यूज़' फिल्म में है. अखिल चड्ढा, विक्की कौशल का दिल्ली में अपना रेस्टोरेंट है.
सलोनी बग्गा, दीप्ति डिमरी शेफ के क़िरदार में हैं और मेरिका स्टार, जो शेफ की दुनिया में प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है को पाने की ख़्वाहिशमंद हैं. ‘पोस्टर बॉयज’ व 'एनिमल' के बाद उन्हें इस फिल्म में भी अपने अदाओं को दिखाने का भरपूर मौक़ा मिला है.
गुरबीर पन्नू, एमी विर्क मैसूर में एक शानदार होटल के मालिक हैं. ‘83’ व ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ फिल्मों में भी उन्होंने अपने अभिनय का जलवा दिखाया था. इन तीनों की तिकड़ी फिल्म में ख़ूब धमाल मचाती है. कॉमेडी की भरमार है. कुछ डबल मीनिंग वाले भी पंच हैं, जो कई बार हंसाते कम और झुंझलाहट अधिक पैदा करते हैं.
फर्स्ट हाफ में कहानी बड़ी तेजी से आगे बढ़ती है कैसे अखिल और सलोनी क़रीब आते हैं. जल्दबाजी में शादी भी हो जाती है, पर अखिल के जीने का अंदाज़ और सलोनी के ड्रीम्स आपस में टकराते हैं. वह एडजस्ट नहीं कर पाती. दोनों अलग हो जाते हैं. सलोनी मैसूर चली जाती है अपने ख़्वाब को पूरा करने के लिए. वहीं गुरबीर के होटल में काम करते हुए एक बेहतरीन ट्यूनिंग बन जाती है दोनों की.
कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब सलोनी अखिल को उनकी वेडिंग एनिवर्सरी पर दूसरी लड़कियों के साथ ऐश करते देख ख़ूब नशा करके ग़ुस्से और बदले की भावना तहत गुरबीर के साथ हमबिस्तर हो जाती है. पर उसी रात अखिल भी उससे मिलने केक लेकर होटल में आता है. माफ़ी मांगते हुए अपने प्यार की दुहाई देता है और दोनों के बीच ख़ूबसूरत रात बीतती है. और इसी का परिणाम छह हफ़्ते बाद जब सलोनी को पता चलता है कि वह मां बनने वाली है.
सलोनी मुश्किल में पड़ जाती है अब वह यह जानना चाहती है कि आख़िर उसके बच्चे का पिता कौन है? इसलिए वह अखिल और गुरबीर दोनों के पैटरनल टेस्ट करवाती है. रिपोर्ट चौंकाने वाला निकलता है. सलोनी की हैट्रोपैटर्नल सुपरफेकंडेशन प्रेग्नेंसी है, जिसमें एक गर्भ में दो अलग पिताओं के जुड़वा बच्चे यानी मां एक व बच्चों के पिता दो हैं. डॉक्टर कहते हैं कि इस तरह के केस विश्व भर में बहुत कम देखने को मिलते हैं और अब तक 16-17 केसेस ऐसे हुए हैं.
अखिल और गुरबीर दोनों ही अपने पिता होने का दावा करते हुए बच्चों पर अपना हक़ जमाना चाहते हैं. इसके लिए वे सलोनी को हर तरह से ख़ुश रखने की कोशिश करते हैं. दोनों में प्रतिस्पर्धा बनी रहती है कि कौन सलोनी का अधिक ख़्याल रख पाता है और उसे अपना बना पाता है. इसी रस्साकशी में तमाम मज़ेदार घटनाएं होती हैं, जिसमें फोन का फोबिया है, जासूसी है, तो इमोशंस भी भरपूर है.
क्या विक्की और एमी को अपने पिता होने का हक़ मिल पाता है?.. तृप्ति दोनों के साथ रहना चाहती है या फिर बच्चों को लेकर अलग हो जाती है… इस तीनों की ज़िंदगी का क्या परिणाम निकलता है… यह तो फिल्म के अंत में ही आप जान पाएंगे.
एमी का एक अतीत है, जिसमें वह नेहा शर्मा को चाहता था. लेकिन बात वेज-नॉनवेज खाने पर अधूरी रह जाती है. यह क़िस्सा भी मज़ेदार है. अनन्या पांडे का भी कैमियो है, जो मेराकी अवॉर्ड जीतने वाली सलोनी के कवरेज के लिए आती है.
फिल्म में पंजाबी बैकग्राउंड होने के साथ-साथ पंजाबी भाषा के सुरताल भी इतने अधिक है कि कई बार सीन, डायलॉग समझने में मुश्किल पेश आती है, जो पंजाबी न जानने वालों के लिए थोड़ा सा परेशानी का सबब है.
निर्देशक आनंद तिवारी ने अपनी तरफ़ से एक हंसी से लोटपोट कर देने वाली दिमाग़ को साइड में रख देने वाली मनोरंजक फिल्म बनाने की कोशिश की है. लेकिन कई जगह पर भी चूक जाते हैं.
कहानी तो इशिता मोइत्रा, सुमित व्यास, तरुण डुडेजा ने कुछ अलग और बढ़िया लिखी है, परंतु स्क्रीनप्ले में कमी रह गई. शान मोहम्मद को भी थोड़ी और एडिटिंग करनी थी, जिससे सेकंड हाफ भी फर्स्ट हाफ की तरह चुस्त रहता. अमर मोहिले का बैकग्राउंड स्कोर शानदार है.
कलाकारों की बात करें तो मुख्य अदाकारों में विकी कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क तीनों ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है और तीनों का तालमेल भी बढ़िया है. फिल्म में कई मज़ेदार भी हैं, ख़ासकर कैटरीना कैफ को लेकर. अन्य कलाकारों में नेहा धूपिया, शीबा चड्ढा, फैज़ल राशिद, ख़याली राम ने भी अपनी भूमिकाओं के साथ न्याय किया है.
रोचक कोहली व विशाल मिश्रा का म्यूज़िक आज के युवाओं की पसंद को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं. महबूब मेरे सनम… गाने की रीमिक्स बढ़िया बनी है, पर सारी वाहवाही तौबा तौबा… गाना और विकी कौशल का लाजवाब डांस ले जाता है. सिंगर करण औलजा का यह गाना हुस्न तेरा तौबा… में बॉस्को की कोरियोग्राफी लाजवाब है. अन्य गाने हौले हौले… जानम… रब्ब वरगा… रौला रौला… ठीक-ठाक हैं.
करण जौहर अपूर्व मेहता अमृत सिंह बिंद्रा और आनंद तिवारी द्वारा निर्मित धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी बैड न्यूज़ एंटरटेनमेंट के मामले में गुड न्यूज़ है.
- ऊषा गुप्ता
Photo Courtesy: Social Media