Close

मूवी रिव्यू: ‘मिशन रानीगंज’, ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ और ‘दोनों’ का नहीं चल सका दर्शकों पर जादू (Movie Review: ‘Mission Raniganj’, ‘Thank You for Coming’ and ‘Dono’ Could not Create Magic on The Audience)

इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर 'मिशन रानीगंज', 'थैंक यू फॉर कमिंग' और 'दोनों' जैसी तीन फिल्मों ने दस्तक दी है. एक तरफ जहां अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टाटर फिल्म 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट रेस्क्यू ऑफ भारत' शुक्रवार को रिलीज़ हुई है तो वहीं भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल, अनिल कपूर और कुशा कपिला स्टाटरर फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' ने भी 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी है. इन दोनों फिल्मों से पहले गुरुवार, 5 अक्टूबर को दो नए सितारों की फिल्म 'दोनों' रिलीज़ हुई, जिससे सनी देओल के बेटे राजवीर देओल और पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ढिल्लों ने अपना डेब्यू किया है. दर्शकों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरी हैं ये फिल्में, आइए जानते हैं.

मिशन रानीगंजः द ग्रेट रेस्क्यू ऑफ इंडिया

अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'मिशन रानीगंजः द ग्रेट रेस्क्यू ऑफ इंडिया' की कहानी इंजीनियर जसवंत सिंह गिल की ज़िंदगी से प्रेरित एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है. 6 अक्टूबर को रिलीज़ हुई फिल्म की कहानी रानीगंज स्थित कोल माइन्स में फंसे मजदूरों को रेस्क्यू करने पर आधारित है. माइन्स में फंसे 65 मजदूरों को माइन्स ऑफिसर जसवंत सिंह गिल अपनी बहादुरी और सूझबूझ की मदद से जिस तरह से बाहर निकलवाते हैं वो काबिले तारीफ है. अक्षय ने जसवंत सिंह गिल का किरदार बखूबी निभाया है, जिसे टीनू सुरेश देसाई ने डायरेक्ट किया है.

इंजीनियर जसवंत सिंह गिल एक ऐसे नायक थे, जिन्होंने सन 1989 में रानीगंज कोल्ड फील्ड्स में फंसे मज़दूरों की जान बचाने में महत्वपूर्म भूमिका निभाई थी. यह दुनिया का सबसे बड़ा और कामयाब रेस्क्यू मिशन था, जिसके बारे में यह फिल्म बताती है. यह उस अनकही रियल लाइफ की स्टोरी को बयां करती है, जिसे शब्दों में बयां कर पाना काफी मुश्किल है. यह रहस्य, हिम्मत और कड़ी चुनौतियों पर काबू पाने के संघर्ष को बताती है. भले ही रानीगंज के रेस्क्यू ऑपरेशन से हर कोई वाकिफ है, फिर भी फिल्म के क्लाईमैक्स तक यह फिल्म दर्शकों की उत्सुकता बनाए रखती है. अक्षय कुमार, परिणीति चोपड़ा के अलावा कुमुद मिश्रा और पवन मल्होत्रा जैसे सभी कलाकारों ने उम्मीद से बढ़कर काम किया है.

रेटिंग: 3 स्टार

थैंक यू फॉर कमिंग

भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल, कुशा कपिला, शिबानी बेदी, अनिल कपूर और करण कुंद्रा स्टारर फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है. फैंटसी, इंटीमेसी और चरम सुख की बात करती यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है. फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की की है, जिसे शुरु से लड़के कहते हैं कि उसे ठीक से सेक्स करना नहीं आता है और उसे ज़िंदगी में कभी ऑर्गेज्म नहीं हुआ, बस फिर क्या वो लड़की ऑर्गेज्म की तलाश में लग जाती है और इसके लिए वो किसी के साथ भी हमबिस्तर होने को तैयार हो जाती है.

डायरेक्टर करण बुलानी ने इस फिल्म के ज़रिए एक बेहतरीन सब्जेक्ट को हाइलाइट किया है, लेकिन कहानी में  क्लैरिटी न होने की वजह फर्स्ट हाफ से ही कहानी उलझी हुई नजर आती है और आखिर में दर्शकों को लगता है कि वो धोखा खा गए हैं. ट्रेलर रिलीज के दौरान जिस तरह से महिलाओं के ऑर्गेज्म, उनकी फ्रीडम, चॉइसेस पर बातें कही गई थी, फर्स्ट हाफ तक वैसा कुछ भी फिल्म में नज़र नहीं आता है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि भूमि पेडनेकर एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, लेकिन इस फिल्म में वो मिसफिट सी लगती हैं. खासकर डायलॉग्स बोलते समय भूमि की ओवरएक्टिंग स्क्रीन पर नजर आती है. रुशी कालरा के रूप में शहनाज महज चार बार स्क्रीन पर नज़र आती हैं. कुशा कपिला ने जिस तरह से प्रमोशन में हिस्सा लिया था, उसे देखकर ऐसा लगा था कि फिल्म में वो ज्यादा दिखेंगी, लेकिन वो बहुत कम ही नज़र आई हैं.

रेटिंग: 2.5 स्टार

‘दोनों’ को नहीं मिला ऑडियंस का प्यार

5 अक्टूबर को रिलीज़ हुई सनी देओल के बेटे राजवीर देओल और पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ढिल्लों की फिल्म 'दोनों' को क्रिटिक्स ने खूब सराहा है, लेकिन मॉडर्न ज़माने की इस लव स्टोरी को ऑडियंस का ज्यादा प्यार नहीं मिल पाया है. राजश्री प्रोडक्शन्स की यह फिल्म परिवार के साथ देखने लायक है, फिर भी दर्शकों पर इन दो नए सितारों का जादू नहीं चल पाया है. फिल्म में देव सराफ यानी राजवीर देओल और मेघना जोशी यानी पलोमा ढिल्लों एक शादी में मिलते हैं. देव सराफ (राजवीर देओल) को अपनी बचपन की दोस्त अलीना (कनिक कपूर) की शादी में थाईलैंड जाना पड़ता है, जिसे वो बचपन से प्यार करते हैं, लेकिन कभी अपने दिल की बात कह नहीं पाए. वहीं उसी शादी में मेघना जोशी (पलोमा) भी आई हुई हैं, जो दूल्हे रोहन खुराना की फ्रेंड है और 6 साल के रिलेशनशिप के बाद उनका अपने बॉयफ्रेंड गौरव (आदित्य नंदा) से ब्रेकअप हुआ है. उनका एक्स बॉयफ्रेंड भी उस शादी में मौजूद है.

इस डेस्टिनेशन वेडिंग में देव और मेघना दोनों ही शादी के रस्मों-रिवाज के बीच एक निष्कर्ष की तलाश में हैं. वो अपने प्यार और रिलेशनशिप को समझने की कोशिश में एक-दूसरे के करीब आते हैं. थाईलैंड में शादी की लोकेशन्स को बहुत शानदार तरीके से शूट किया गया है, फिल्म की कहानी भले ही बहुत ग्रेट न हो, लेकिन इसे जिस तरह से फिल्माया गया है वो दिल को छू लेती है. डायरेक्टर अवनीश बड़जात्या की इस फिल्म में राजवीर देओल ने काफी नेचुरल एक्टिंग की है और अपने किरदार को बखूबी निभाया है. पलोमा ढिल्लों ने भी अपने किरदार को अच्छे से निभाया है और उनकी एक्टिंग भी नेचुरल लगती है. फिल्म के सपोर्टिंग कास्ट ने भी सराहनीय काम किया है.

रेटिंग: 2.5 स्टार

Share this article