फिल्म – सिम्बा
निर्देशक– रोहित शेट्टी
कलाकार – रणवीर सिंह, सारा अली ख़ान, अजय देवगन, आशुतोष राणा, सोनू सूद, सिद्धार्थ जाधव
रेटिंग- 3.5
लंबे इंतज़ार के बाद आख़िरकार फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. यह रोहित शेट्टी की अन्य फिल्मों की तरह एक टोटल मसाला फिल्म है. जिसमें दर्शकों के मनोरंजन के लिए डांस, मस्ती, ड्रामा, ऐक्शन, कॉमेडी सबकुछ मौजूद है. रोहित शेट्टी ने फिल्म को इंटरटेनिंग बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. फिल्म का फर्स्ट हाफ बेहद मनोरंजक है, सेकेंड हाफ में स्टोरी थोड़ी ऑफ न ट्रैक जाती दिखी है, लेकिन बाद में रोहिट शेट्टी ने उसे पटरी पर ला दिया है. फिल्म का क्लाइमैक्स जानदार है.
कहानी
पुलिस इन्स्पेक्टर संग्राम भालेराव (रणवीर सिंह) एक भ्रष्ट ऑफिसर है, उसका तबादला गोवा में हो जाता है. लेकिन रणवीर सिंह को ये हिदायत मिलती है कि वो जो कुछ करना चाहे कर सकता है पर गोवा के दबंग बाहुबली धुर्वा रानाडे (सोनू सूद) के रास्ते नहीं आना है क्योंकि धुर्वा रानाडे किसी को छेड़ता नहीं पर कोई उसके रास्ते आए तो वो किसी को छोड़ता नहीं. पुलिस स्टेशन के ठीक सामने शगुन (सारा अली ख़ान) लोगों को खाना खिलाने यानि टिफिन बनाने का व्यसाय करती है. लेकिन जब भालेराव की निगाहें शगुन से मिलती है तो दोनों में प्यार हो जाता है. कहानी में ट्वीस्ट तब आता है जब भालेराव की मुंह बोली बहन आकृति,धुर्वा रानाडे के ड्रग्स के व्यापार का भांडा फोड़ना चाहती पर उसका बलात्कार कर हत्या कर दी जाती है. अब क्या भालेराव अपनी बहन का बदला बाहुबली धुर्वा रानाडे से ले पाता है? आख़िर सिंघम अजय देवगन की एंट्री किस जगह और क्या ख़ास काम करने के लिए होती है? इन सवालों के जवाब के लिए आपको ‘सिम्बा’ फिल्म देखने जाना होगा.
ऐक्टिंग
रणवीर सिंह को फिल्म की जान कहें, तो ग़लत न होगा. उनकी चाल-ढाल, लुक, संवाद अदायगी और ऐक्शन का अंदाज दर्शकों को सीटियां बजाने पर मजबूर कर देता है. सारा अली ख़ान रणवीर के साथ ख़ूब जमी हैं, मगर उन्हें पर्दे पर ज्यादा समय दिखने का मौका नहीं मिला. धुर्वा रानाडे की भूमिका को सोनू सूद ने बहुत ही कमाल के अंदाज में निभाया है. उन जैसा पावरफुल विलन रणवीर जैसे हीरो को ख़ूब टक्कर देता नज़र आया है. ईमानदार पुलिस अफसर की भूमिका में आशुतोष राणा ने यादगार परफॉर्मेंस दी है. ठीक उसी तरह सिद्धार्थ जाधव ने दर्शकों का अच्छा मनोरंजन किया है. सहयोगी कास्ट भी शानदार हैं.
निर्देशन
रोहित शेट्टी ने इस फिल्म में भी अपनी स्टाइल दिखाई है. कलरफुल स्क्रीन, कॉस्ट्यूम, मराठी टोन वाले संवाद, गाड़ियों का कमाल, कॉमेडी, सभी पर अंत तक पकड़ रही. रोंगटे खड़े करने वाले ऐक्शन दृश्य रोहित शेट्टी की स्ट्रेंथ होते हैं, जो यहां भी फिल्म को मजबूती प्रदान करते हैं.
म्यूज़िक
फिल्म के गाने पहले से लोगों की जुबान पर चढ़े हुए हैं. आंख मारे, 'तेरे बिन' और 'आला रे आला' ख़ूब पसंद किए जा रहे हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=_KhQT-LGb-4
कमी
फिल्म की कहानी और बेहतर हो सकती थी. कुला मिलाकर फिल्म एक बार देखने लायक है.
ये भी पढ़ेंः
दीपिका ख़ुशी से कर रही हैं मूनवॉक, जानिए वजह (Deepika Padukone Does Michael Jackson’s Iconic Moonwalk)