- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
दीपिका ख़ुशी से कर रही हैं ...
Home » दीपिका ख़ुशी से कर रही हैं ...
दीपिका ख़ुशी से कर रही हैं मूनवॉक, जानिए वजह (Deepika Padukone Does Michael Jackson’s Iconic Moonwalk)

यह साल दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के लिए यादगार रहा. साल की शुरुआत में ही उन्होंने पद्मावत जैसी हिट फिल्म दी. फिल्म ने 300 करोड़ से अधिक का बिज़नेस किया. साल का अंत वे शादी के बंधन में बंधकर कर रही हैं. 6 साल डेट करने के बाद उन्होंने इटली के लेक कोमो में रणवीर सिंह के साथ शानदार तरीक़े से शादी की और फिर बैंग्लोर व मुंबई में रिसेप्शन रखकर जीवन के सबसे अनमोल क्षणों को और स्पेशल बना दिया. पार्टियों और इवेंट्स को ख़त्म करने के बाद दीपिका जल्द ही अगली फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगी. उससे पहले उनके लिए एक और ख़ुशख़बरी आई है.
दरअसल, इंस्टाग्राम पर दीपिका पादुकोण के 3 करोड़ से ज़्यादा फॉलोवर्स हो गए हैं. ऐसे में दीपिका ने अपने फॉलोवर्स का शुक्रिया कहा है और एक पोस्ट भी लिखा है. पोस्ट किए गए वीडियो में दीपिका मूनवॉक डांस करती दिख रही हैं. उन्होंने लिखा कि ‘3 करोड़ होने पर मूनवॉक डांस, इसके लिए आभार.’
View this post on Instagrammoonwalking into #30million 🤓😝 🥳Thank You for the 💕💕💕!!!
A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on
काम की बात करें तो दीपिका पादुकोण जल्द ही डायरेक्टर मेघना गुलजार की फिल्म छपाक की शूटिंग शुरू करने वाली हैं. फिल्म में वो एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल का रोल निभाने जा रही हैं. दीपिका ने हाल ही में एक ट्वीट के जरिए लिखा कि छपाक को लेकर वो काफ़ी एक्साइटेड हैं. ये कहानी एक एसिड अटैक पीड़िता पर बेस्ड है जिसे मेघना गुलजार डायरेक्ट करने वाली हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण के अपोजिट विक्रांत मैसी होंगे. इससे पहले तक इस रोल के लिए राजकुमार राव के नाम की चर्चा थी. फिल्म की शूटिंग अगले साल दिल्ली में शुरू होगी. बता दें कि पद्मावत के बाद दीपिका इस फिल्म से पर्दे पर दोबारा दिखेंगी.