क्या एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर और रैपर बादशाह एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी की दिवाली पार्टी का एक वीडियो इंटरनेट पर तेज़ी से फैल रहा है. इस वायरल वीडियो में मृणाल ठाकुर और रैपर बादशाह हाथों में हाथ डाले हुए पार्टी से निकलते हुए नज़र आ रहे हैं.
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने 10 नवंबर को दिवाली पार्टी होस्ट की थी. जिसमें इंडस्ट्री के अनेक सेलेब्स शामिल हुए थे. सितारों से सजी इस दिवाली पार्टी में एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर और रैपर-सॉन्ग राइटर बादशाह भी पहुंचे और अब दोनों का एक वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Video Source: पल्ल्वी पालीवाल
वायरल हुए इस वीडियो में मृणाल और बादशाह एक दूसरे का हाथ थामे हुए पार्टी से बाहर निकलते हुए दिखाईदे रहे हैं. इस वीडियो क्लिप के वायरल होने के बाद से सोशल मीडिया पर ये अटकलें लगाई जा रही है कि क्या मृणाल और बादशाह एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और रैपर-सिंगर बादशाह की एक एडोरेबल फोटो भी शेयर की है. यह फोटो शिल्पा शेट्टी की दिवाली पार्टी की है. इस फोटो में मृणाल और बादशाह के साथ शिल्पा भी नज़र आ रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए मृणाल ने कैप्शन लिखा- टू फेवरिटीज़। एक्ट्रेस की इस पोस्ट को बादशाह ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी में रीपोस्ट किया है.
वायरल हुए इस वीडियो क्लिप पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं-