नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के नए गाने 'ओ सजना' (O Sajna song) पर कंट्रोवर्सी थमने का नाम ही नहीं ले रही है. इसी हफ्ते रिलीज़ हुआ ये गाना फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) के सुपरहिट गाने 'मैंने पायल जो छनकाई' (Maine payal jo chhnakai) का रिक्रिएशन सांग है. जब से ये गाना रिलीज़ हुआ है, नेहा कक्कड़ ट्रोलर्स (Neha Kakkar trolled) के निशाने पर आ गई हैं. इस पॉपुलर सॉन्ग को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स और फाल्गुनी पाठक, नेहा को बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं और सिंगर को जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं.
एक बार फिर फाल्गुनी पाठक ने नेहा कक्कड़ (Falguni pathak slams Neha Kakkar) के इस गाने पर निशाना साधा है और कहा है कि नेहा ने उनके गाने का सत्यानाश कर दिया है और जब उन्होंने पहली बार नेहा कक्कड़ का ये गाना सुना तो उन्हें उल्टी आने लगी.
फाल्गुनी ने कई सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए इस गाने और नेहा कक्कड़ की क्लास लगाई है. और अब अपने हालिया इंटरव्यू में वो नेहा पर जमकर बरसी हैं. अपने इस इंटरव्यू में फाल्गुनी ने कहा, मुझे तीन-चार दिन पहले रीमिक्स वर्जन के बारे में पता चला. मेरा पहला रिएक्शन ही अच्छा नहीं था. मुझे बस उल्टी आनी बाकी थी, ऐसा हो गया था."
सिंगर ने आगे कहा, "वीडियो और पिक्चराइजेशन में जो इनोसेंस थी, उसका पुरा सत्यनाश कर दिया है इस गाने में. म्यूजिक इंडस्ट्री में रीमिक्स हो रहे हैं लेकिन इसे कम से कम अच्छे तरीके से करें. अगर आप यंग जनरेशन तक पहुंचना चाहते हैं, तो गाने की रिदम बदल दें, लेकिन इसे चीप न बनाएं. गाने की ओरिजिनालिटी को मत बदलो. मुझे नहीं लगता कि मुझे कुछ करने की ज़रूरत है. मेरे फैंस खुद गाने के खिलाफ हैं. जब वे मुझे सपोर्ट कर रहे हैं तो मैं चुप क्यों रहूं."
बता दें कि नेहा कक्कड़ ने फाल्गुनी पाठक के आइकॉनिक सॉन्ग ‘मैंने पायल है छनकाई, ओ सजना…’ को रिक्रिएट किया है. लेकिन इस पॉपुलर सॉन्ग को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स और फाल्गुनी पाठक, नेहा को खूब खरी खोटी सुना रहे हैं. उन्हें नेहा कक्कड़ का ये रीमिक्स बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा कि, जिस वजह से वो सिंगर को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. खुद फाल्गुनी पाठक भी सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ के इस रीमिक्स पर अपना गुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं. इन सब पर नेहा कक्कड़ ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए अपनी बात रखी थी और लिखा था कि इतनी छोटी सी उम्र में इतनी कामयाबी, इतनी शोहरत और लोगों का इतना प्यार मैंने अपने टैलेंट, अपने पैशन और कड़ी मेहनत से हासिल की है और अगर कुछ लोगों को लगता है कि वे मुझे गलियां देकर, मेरे खिलाफ हेट मैसेज भेजकर मेरा सब कुछ बर्बाद कर देंगे तो ऐसा नहीं होगा, क्योंकि ईश्वर मेरे साथ हैं, मेरा टैलेंट मेरे साथ है."
गौरतलब है कि नेहा कक्कड़ के म्यूजिक एल्बम 'ओ सजना' में नेहा के अलावा धनश्री वर्मा और प्रियांक शर्मा नज़र आ रहे हैं. इस गाने में फाल्गुनी पाठक के पॉपुलर गाने की हुक लाइन है. इस रीमिक्स गाने को लिखा है तनिष्क बागची भी, जो अपने बॉलीवुड रीमिक्स के लिए जाने जाते हैं.