बॉलीवुड के फेमस कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक अनसीन तस्वीर शेयर की है. ये थ्रोबैक तस्वीर है उनके ख़ास दोस्त दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह और उनकी दिवंगत मां की. वायरल हुई इस अनसीन फोटो में सुशांत सिंह मुकेश छाबड़ा की मां के साथ आलू के परहटों का लुत्फ़ लेते हुए दिखाई दे रहे हैं.
मुकेश छाबड़ा ने इंटरनेट पर एक ऐसी अनसीन फोटो शेयर की है,जिसे देखकर फैंस बहुत ही भावुक हो रहे हैं. ये अनसीन फोटो हैं मुकेश छाबड़ा की दिवंगत माँ और दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की. जिसमें सुशांत सिंह राजपूत, मुकेश छाबड़ा की दिवंगत माँ के साथ आलू के पराठों का लुत्फ़ लेते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इस अनसीन फोटो को शेयर करते हुए मुकेश छाबड़ा ने कैप्शन लिखा है- आलू के परांठे कहते हुए मॉम और सुशांत सिंह राजपूत की ये तस्वीर मिली है. मुझे यकीन है कि दोनों अब आराम से ऊपर बैठकर आलू परांठों का मज़ा ले रहे होंगे. #missingbothofthem #lifeisstrange #love #love.”
सोशल मीडिया पर इन अनसीन फोटो को देखकर एक्टर के फैन और फॉलोवर्स भावुक हो रहे हैं. किसी ने लिखा है कि मुझे पक्का यकीन है दोस्त वे साथ होंगे, रुला दिया. तो एक और फैन ने सुशांत को न्याय दिलाने की बात कहते हुए लिखा है कि सुशांत सर को न्याय क्यों नहीं मिला, जिन्दा बंदा सुसाइड कैसे कर सकता है?
एक्टर के एक और चाहने वाले फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है कि बहुत मिस करते हैं उन्हें. यंग टैलेंटेड ह्यूमन होने के साथ ही वे एक अच्छे एक्टर भी थे.