मुन्ना माइकल का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. एमजे स्टाइल में डांस करते नज़र आएंगे टाइगर श्रॉफ. एक तरह से इस फिल्म के ज़रिए डांस के किंग माइकल जैक्सन को ट्रिब्यूट दिया गया है. प्रोमो में ज़बरदस्त डांस करते नज़र आ रहे हैं टाइगर. फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दिक़ी भी हैं, जो डॉन है और मु्न्ना यानी टाइगर से डांस सीखना चाहता है. टाइगर सिर्फ़ डांस ही नहीं, बल्कि कई ख़तरनाक स्टंट्स से भी कर रहे हैं. फिल्म की ऐक्ट्रेस निधी अग्रवाल हैं और
मुन्ना माइकल का निर्देशन शब्बीर खान ने किया है. शब्बीर के साथ टाइगर श्रॉफ की ये तीसरी फिल्म होगी. इससे पहले वो
हीरोपंति और
बागी में शब्बीर के साथ काम कर चुके हैं.
फिल्म 21 जुलाई को रिलीज़ होगी.
ट्रेलर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.