कॉमेडियन भारती सिंह दूसरी बार मां बन चुकी हैं. 19 दिसंबर को कॉमेडियन ने दूसरे बेटे 'काजू' को जन्म दिया. बीते कल भारती सिंह (Comedian Bharti Singh) के दूसरे बेटे काजू (Second Son Kaju) की फर्स्ट लोहड़ी ( First Lohri) थी. कपल ने इस लोहड़ी सेलिब्रेशन की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है.

भारती सिंह के हसबैंड हर्ष लिम्बचिया ने सोशल मीडिया पर थोड़ी देर पहले ही एक एडोरेबल फोटो शेयर की है. इस एडोरेबल फोटो में हर्ष लिम्बचिया, उनकी पत्नी भारती सिंह, बड़ा बेटा गोला और न्यू बॉर्न बेबी बॉय काजू है. काजू के जन्म के बाद से कपल का परिवार कंप्लीट हो गया है.

शेयर की गई फोटो में हर्ष ने गोला को अपनी गोद में उठाया हुआ है. और भारती ने छोटे बेटे काजू को अपनी बांहों में पकड़ा हुआ. असल में ये फैमिली फोटो काजू की पहली लोहड़ी की है. इस एडोरेबल फोटो को शेयर करते हुए हर्ष ने कैप्शन में लिखा है- हैप्पी लोहड़ी.

भारती सिंह की ये फैमिली फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस वायरल फोटो में उनके फैंस को बेबी बॉय काजू की झलक देखने को मिल रही है. भारती के फैंस इस फोटो पर दिल खोलकर अपना प्यार लुटा रहे हैं.

बता दें कि भारती और हर्ष साल 2009 में कॉमेडी सर्कस की शूटिंग के दौरान पहली बार मिले थे. दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई. धीरे -धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गया. काफी समय तक डेटिंग करने के बाद उन्होंने 2017 में गोवा में शादी कर ली. शादी के बाद कपल 3के साथ मिलकर कई शो होस्ट किए.

अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग से कपल ने लोगों के दिल जीत लिया. साल 2022 में भारती ने बेटे लक्ष्य (गोला) को जन्म दिया. साल 2025, 19 दिसंबर को उनके दूसरे बेटे काजू का जन्म दिया. दूसरी बार मां बनने के महज 20 दिनों बाद ही भारती काम पर लौट आई थीं और 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 3' के होस्ट की कमान संभाल ली.
