मलाइका अरोड़ा और अरबाज़ ख़ान का बेटा अरहान ख़ान आज यानी 9 नवंबर को हो गया है पूरे 21 साल का. इस मौक़े पर उनकी मां मलाइका ने शेयर किया थ्रोबैक पिक्चर्स का ख़ास वीडियो और लिखा इमोशनल नोट.
मलाइका ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें अरहान की बचपन से लेकर अब तक की पिक्चर्स हैं को फैन्स को काफ़ी पसंद आ रही हैं. मलाइका ने साथ में लिखा है- मेरा बच्चा आज 21 साल का हो गया है...और तुम्हारे लिए मेरी विश सिंपल है...बेस्ट लाइफ हो, उसे पूरी तरह जियो. हंसो, खिलखिलाओ, रोना पड़े तो रोओ... जितनी मेहनत करते हो, उतना ही खेलो, ईमानदार रहो. जिन लोगों और चीज़ों से आप प्यार करते हो, उनके लिए समय निकालो. अच्छी नींद लो और बेहतरीन सपने देखो. तुम्हारे चेहरे पर हमेशा दांतोंवाली मुस्कान रहे और अपने अजीब जोक्स से हम सभी को हमेशा हंसाओ और यह कि आप हमेशा जानते हैं कि आपसे सभी बहुत प्यार करते हैं. जन्मदिन मुबारक हो मेरे स्वीट स्वीट बॉय. मां आपसे सबसे ज्यादा प्यार करती है (दिल वाले इमोजी) और मां को आप पर बहुत गर्व है.
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CzahcgRtjqY/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==
मलाइका ने इंस्टा स्टोरी पर भी पिक्चर्स पोस्ट कर लिखा है- मम्मा हमेशा आपके साथ रहेंगी. मेरे बेबी बॉय. आपसे बहुत बहुत बहुत प्यार करती हूं.