पाकिस्तानी स्टार सिंगर आतिफ असलम के फैन्स पाकिस्तान और भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में हैं. हाल ही में वो चर्चा में तब आए जब अमेरिका में एक कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर पर उनके एक फैन ने उन पर नोटों की बरसात कर दी.
इसके बाद सिंगर ने जिस तरह रिएक्ट किया उसको वीडियो देख हर कोई उनकी तारीफ़ करने से ख़ुद को रोक नहीं पा रहा. उनके ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में साफ़ देखा और सुना जा सकता है कि आतिफ़ परफॉर्म कर रहे हैं और इसी बीच एक शख़्स उन पर नोट उड़ाने लगता है. यह देख आतिफ़ बाकी आर्टिस्ट को इशारा करते हैं म्यूज़िक रोकने का और उस व्यक्ति से गुज़ारिश करते हैं कि ये नोट वो उठा ले. आतिफ उस शख़्स से कहते हैं कि माय फ्रेंड यानी मेरे दोस्त, ये पैसे दान कर दो. इन्हें मुझ पर मत फेंको. यह पैसों का अपमान है. वो बार-बार उस शख़्स से वो पैसे उठाने का आग्रह करते हैं और वो स्टेज पर आकर पैसे उठा लेता है.
आतिफ़ ने जिस सज्जनता और विनम्रतापूर्वक एकदम सटीक बात कही उसका हर कोई कायल हो गया. सोशल मीडिया पर सभी सिंगर के रिएक्शन की खूब तारीफ़ कर रहे हैं.
ग़ौरतलब है कि आतिफ ने बॉलीवुड में भी कई हिट गाने गाए हैं और भारत में भी उनके फैन्स की कोई कमी नहीं.