Close

‘परमात्मा का निवास’ 14 साल पहले शुरू हुआ था ये… हिमालय के घने जंगलों के बीच न्यूड फ़ोटोज़ शेयर कर विद्युत जामवाल ने सेलिब्रेट किया अपना जन्मदिन, फैन्स ने कहा देसी टार्ज़न, तो किसी ने कहा एक और रणवीर सिंह (My Retreat To The Himalayan Ranges ‘The Abode Of The Divine’ Vidyut Jammwal Shares Nude Pictures On Occasion Of His Birthday)

अपने टफ लुक्स और ज़बर्दस्त फिटनेस के लिए फेमस कमांडो विद्युत जामवाल ने अपने 43वें बर्थडे पर इंटरनेट को सुलगा दिया. विद्युत ने शेयर कर डाली अपनी न्यूड पिक्चर्स और उसके बाद सोशल मीडिया पर आग लग गई.

दरअसल विद्युत हिमालय की वादियों में हैं. वो घने जंगलों और नदियों के बीच सुकून महसूस कर रहे हैं और ऐसा वो पिछले 14 साल से करते आए हैं.

विद्युत ने एक लंबी पोस्ट भी तस्वीरों के साथ शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा है- परमात्मा का निवास. 14 साल पहले शुरू हुआ था. इससे पहले कि मुझे एहसास होता, हर वर्ष 7-10 दिन अकेले बिताना मेरे जीवन का अभिन्न अंग बन गया. विलासिता के जीवन से जंगल में आकर मुझे अपना एकांत ढूंढना और ‘मैं कौन नहीं हूं’ यह जानने के महत्व को महसूस करना पसंद है, जो कि ‘मैं कौन हूं’ जानने की तरफ़ पहला कदम है और इसके साथ ही शांति में प्रकृति द्वारा प्रदत्त विलासिता के बीच भी खुद की रक्षा करने की ओर भी पहला कदम है.

मैं अपने कम्फर्ट जोन के बाहर सबसे ज़्यादा कम्फर्टेबल हूं. मैं प्रकृति की नेचुरल फ्रीक्वेंसी के साथ तालमेल बिठाता हूं और मैं खुद को सैटेलाइट डिश एंटीना के रूप में कल्पना करता हूं- जो प्यार और खुशियों का आदान-प्रदान करता है.

मैं करुणा की फ्रीक्वेंसी पर वाइब्रेट करता हूं.

मैं दृढ़ निश्चय की फ्रीक्वेंसी पर वाइब्रेट करता हूं.

मैं अचीवमेंट की फ्रीक्वेंसी पर वाइब्रेट करता हूं.

मैं एक्शन की फ्रीक्वेंसी पर वाइब्रेट करता हूं.

यहीं पर मैं वो ऊर्जा पैदा करता हूं, जिसके साथ मैं खुद को घेरना चाहता हूं और घर वापस आना चाहता हूं. अपने जीवन में एक नए अध्याय का अनुभव करने के लिए तैयार हूं- जो है पुनर्जन्म.

यह भी शेयर करना पसंद करूंगा कि यह एकांत मन के लिए अकल्पनीय है, लेकिन अनुभवजन्य तभी जब जागरूकता हो.

मैं अब अपने अगले चैप्टर- क्रैक के लिए तैयार और उत्साहित हूं, जो 23 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

साथ ही एक्टर ने यह भी बताया कि ये तस्वीरें एक स्थानीय चरवाहा मोहर सिंह ने क्लिक की हैं.

विद्युत ने 3 तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वो नदी में डुबकी लगाते हुए और कुछ पकाते हुए नज़र आ रहे हैं. फैन्स अलग-अलग तरह से रियेक्ट कर रहे हैं. कोई उनको देसी टार्ज़न कह रहा है तो कोई रणवीर सिंह से तुलना कर रहा है. काफ़ी लोग उनको ट्रोल भी कर रहे हैं कि आपसे ये उम्मीद नहीं थी.

Share this article