Close

गोवा में करण कुंद्रा के साथ छुट्टियां बिता रही हैं ‘नागिन गर्ल’ तेजस्वी प्रकाश, बॉयफ्रेंड संग शेयर किया रोमांटिक वीडियो (‘Naagin Girl’ Tejasswi Prakash Shares Glimpse Of Goa Vacation With Boyfriend Karan Kundrra, Watch Romantic Video)

नागिन फेम एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाशआजकल अपने मंगेतर करण कुंद्रा के साथ गोवा में छुट्टियां मना रही है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर बॉयफ्रेंड के संग एक रोमंटिक वीडियो शेयर किया है.सोशल मीडिया पर कपल का ये रोमांटिक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. कपल के फैंस ने वीडियो दिल खोल कर कमेंट किया है.

तेजस्वी प्रकाश ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने गोआ वेकेशन का एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में तेजस्वी प्रकाश के साथ उनके मंगेतर करण कुंद्रा भी हैं. इस वीडियो में एक्ट्रेस ने गोआ वेकेशन के 'हे मोमेंट' को शेयर किए हैं.

रिलैक्सेशन वेकेशन के दौरान कपल ने कभी डिनर डेट पर नजर आ रहे हैं तो कहीं अकेले में बैठकर सनसेट देख रहे हैं. तेजस्वी-करण का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है.

एक्ट्रेस द्वारा शेयर किए गए में इस वीडियो में कपल अपने फैंस को हर डेस्टिनेशन पर जाकर हाथ हिलाते हुए 'हाय' बोलते हुए नजर आ रहे हैं . तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा दोनों इस वीडियो में बहुत क्यूट लग रहे हैं. उनके चाहने वाले को कपल का ये रोमांटिक वीडियो शेयर बहुत ही पसंद आ रहा है. फैंस इस वीडियो पर कमेंट करके अपना प्यार लुटा रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए तेजस्वी ने कैप्शन लिखा, 'आप सभी को हाय.'

तेजस्वी के एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, "तेजस्वी प्रकाश, हम आपको बॉलीवुड में देखना चाहते हैं." एक और फैन ने दोनों को कॉम्प्लीमेंट देते हुए लिखा , "आप दोनों बहुत प्यारे हैं" कपल के कई चाहने वालों ने करण के साथ इस रोमांटिक वीडियो की खूब तारीफ़ की है, साथ में हार्ट वाले एमोजिस बनाकर पोस्ट किए हैं.

Share this article