देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में भी अपने एक्टिंग का डंका बजा चुकी हैं. ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra in India after 3 years) पर सभी इंडियंस गर्व करते हैं और एक्ट्रेस भी अमेरिका में रहते हुए भी इंडियन कल्चर को विदेश में प्रमोट करने का कोई मौका नहीं छोड़तीं और वहाँ रहने के बावजूद सभी तीज त्यौहार पूरे विधि विधान से मनाती हैं और देसी गर्ल का ये अंदाज़ उनके देसी फैंस को बेहद पसंद आता है.
वहीं, अब प्रियंका तीन साल बाद भारत लौटी हैं और कई सारे इवेंट्स में भाग लेती नजर आ रही हैं. हर इवेंट पर उनके लुक्स की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. उनके स्टाइलिश लुक्स एक ओर जहां फैंस का दिल जीत रहे हैं, वहीं कुछ लोग उनके लुक्स के लिए उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं, ख़ासकर उनके लम्बे बालों के लिए उन्हें काफी ट्रोलिंग (Priyanka Chopra Trolled) का सामना करना पड़ रहा है और लोग कह रहे हैं कि हेयर केयर ब्रांड को प्रमोट करने के लिए वो नकली बाल लगाकर इंडिया पहुंच गई हैं.
दरअसल प्रियंका हेयर केयर ब्रांड के प्रमोशन के लिए ही इंडिया आई हैं और सभी इवेंट पर लंबे बालों के साथ ही नज़र आ रही हैं. उनके कुछ फैंस को तो उनका ये लुक सुपर सेक्सी लग रहा है, लेकिन बहुतों को वे इस लुक में बिल्कुल पसंद नहीं आ रही हैं. इन लोगों ने नकली बाल लगाने को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है. लोग उनके वीडियोज पर तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. 'नकली बाल', 'ये तो इसके असली बाल बिल्कुल नहीं हैं', 'ये तो विग लगाकर घूम रही है' जैसे कमेंट्स कर रहे हैं. हालांकि प्रियंका के फैंस उनके बचाव में आ रहे हैं और प्रियंका के बालों को असली बता रहे हैं, लेकिन नेटीजन्स का कहना है कि प्रियंका के सितंबर तक के सोशल मीडिया पोस्ट्स में उनके बाल कंधे तक ही दिख रहे हैं, तो क्या एक महीने में उनके साथ चमत्कार हो गया है… ये नामुमकिन है.
प्रियंका चोपड़ा इन दिनों इंडिया में हैं. वे 3 साल बाद भारत लौटी हैं और अपने देश पहुंचकर बेहद खुश हैं. पीसी मुंबई में अपनी पसंदीदा जगहों पर घूमकर खूब एंजॉय कर रही हैं. इंडियन फूड का मजा लेती नज़र आ रही हैं. हालांकि हर किसी को उम्मीद थी कि वह अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस को साथ लेकर आएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पीसी अकेले ही इंडिया आई हैं.