Close

गांव की गोरी बनकर चूल्हे पर रोटियां सेंकती नजर आईं नेशनल क्रश तृप्ति डिमरी, फैन्स ने यूं लुटाया प्यार (National Crush Trupti Dimri was Seen Making Rotis on Chulha, Fans Showered Love on Her)

फिल्म 'एनिमल' में अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों के दिलों को जीतने वाली एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी अब नेशनल क्रश बन चुकी हैं. लोग उनकी एक्टिंग की ही नहीं, बल्कि उनकी खूबसूरती और उनके दिलकश अंदाज़ के भी फैन हो गए हैं. यही वजह है कि तृप्ति अब जो कुछ भी करती हैं, उसे लोग काफी पसंद करते हैं. फिल्म में तो तृप्ति अपनी अदायगी से दर्शकों का दिल जीत ही चुकी हैं, लेकिन अब उन्होंने कुछ ऐसा किया है, जिसे देख फैन्स उन पर जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर तृप्ति का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस गांव की गोरी बनकर चूल्हे पर रोटियां सेंकती हुई नजर आ रही हैं.

जी हां, आपको जानकर खुशी होगी कि तृप्ति एक्टिंग के साथ-साथ खाना पकाना भी बखूबी जानती हैं, लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह है कि जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें तृप्ति गैस पर नहीं, बल्कि चूल्हे पर रोटियां सेंकती हुई नजर आ रही हैं. चूल्हे में लकड़ियां लगी हुई हैं और आग बहुत तेजी से जल रही है. यह भी पढ़ें: फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर के साथ इंटीमेट सीन्स करने पर ट्रोल हुईं भाभी 2 उर्फ तृप्ति डिमरी ने तोड़ी चुप्पी (Triptii Dimri BREAKS Silence on Being Trolled for Sex Scenes With Ranbir in Animal)

इस दौरान तृप्ति के साथ उनकी कुछ सहेलियां भी नजर आ रही हैं, जो रोटियां बेल रही हैं और तृप्ति उन रोटियों को सेंक रही हैं. देखने में तो यह कोई देहाती इलाका लग रहा है, जहां एक्ट्रेस के पीछे कुछ महिलाएं भी खाना पका रही हैं, जो देखने में मजदूर लग रही हैं.

यहां इस बात का खुलासा तो नहीं हो पाया है कि आखिर तृप्ति किसी ग्रामीण इलाके में जाकर क्यों चूल्हे पर रोटियां सेक रही हैं, लेकिन वीडियो में वो काफी क्यूट लग रही हैं. जैसे ही रोटी सेंकती हुई तृप्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर आया, लोगों ने नेशनल क्रश पर प्यार लुटाना शुरु कर दिया.

तृप्ति के वीडियो पर कमेंट्स के जरिए लोग अपना प्यार बरसा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- 'कम से कम उसे रोटी बनाना तो आता है', जबकि दूसरे ने लिखा है- 'देखकर अच्छा लगा'. वहीं तीसरे यूजर ने लिखा है- 'मेरी क्रश अपडेट नहीं होगी सिर्फ तृप्ति...' इसी तरह से कई लोगों ने कमेंट्स के जरिए एक्ट्रेस पर अपना प्यार लुटाया है. यह भी पढ़ें: PICS: ‘एनिमल’ की ‘भाभी 2’ उर्फ तृप्ति डिमरी ने फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे, शेयर की तस्वीरें, लिखा- सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए ग्रेटफुल हूं (Triptii Dimri aka Bhabhi 2 from Animal celebrates her birthday with family, ‘Grateful for all the Love and Blessings’)

बहरहाल, 'नेशनल क्रश' और 'भाभी 2' के नाम से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाली तृप्ति के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2017 में श्रेयस तलपड़े की फिल्म 'पोस्टर बॉयज' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. फिल्म में उनके साथ बॉबी देओल और सनी देओल मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इसके बाद उन्हें 'लैला मजनू', 'बुलबुल', 'कला' जैसी फिल्मों में देखा गया, लेकिन 'एनिमल' ने उनके करियर में चार चांद लगा दिया और इसी फिल्म के बाद वो नेशनल क्रश बन गईं. एक्ट्रेस जल्द ही कार्तिक आर्यन के साथ 'भूल भुलैया 3' में नजर आएंगी.

Share this article