घर में पेस्ट कंट्रोल कराने के लिए यदि बार-बार एक्सपर्ट को बुलाना संभव न हो, तो ये काम आप ख़ुद ही कर सकती हैं. क्या हैं पेस्ट कंट्रोल के नेचुरल तरीक़े? आइए, जानते हैं.
कॉक्रोच
- कॉक्रोच भगाने के लिए बेकिंग सोडा और पिसी हुई शक्कर को बराबर मात्रा में मिलाकर निकासी वाली जगह पर छिड़कें. - बेकिंग सोडा, आटा और पिसी हुई शक्कर को बराबर मात्रा में मिलाकर गूंधें. इसकी छोटी-छोटी गोलियां बनाकर अलमारी, शेल्फ़ आदि पर चिपका दें.मच्छर
- मच्छरों को भगाने के लिए गहरे रंग के खुले बर्तन में हल्के गरम पानी में कपूर डालकर खुला छोड़ दें. - नीली लो वोल्टेज़ ट्यूबलाइट से भी मच्छर दूर भागते हैं. - घर में हमेशा जालीदार खिड़कियां व दरवाज़े लगवाएं. कूलर और पानी की टंकी को समय-समय पर साफ़ करती रहें.चींटियां
- पानी में विनेगर मिलाकर किचन के फर्श को पोंछें. - किचन के प्रवेशद्वार पर चॉक (बाज़ार में उपलब्ध) से लाइन खींचें, इससे चीटियां दूर रहती हैं. - चीटियां निकलने वाली जगह पर नींबू का रस डालें.यह भी पढ़ें: होम अप्लायंसेस के लिए 27 होममेड सोल्यूशन्स (27 Homemade Solution For Home Appliance)
छिपकली
- खिड़की पर अंडे के छिलके टांगने से छिपकलियों को दूर रखा जा सकता है. - घर के कमरों के प्रवेश द्वार पर चॉक (बाज़ार में उपलब्ध) से लाइन खींचें.चूहे
- किचन के आसपास चूहेदानी रखें. - गैस पाइपलाइन और ड्रेनेज को सील कर दें. - खाने-पीने की चीज़ों को हमेशा ढंक कर रखें.कीड़े-मकोड़े
- नींबू और हरी मिर्च को धागे में पिरो कर घर के दरवाज़े और खिड़कियों पर टांगें. - किचन के आसपास तुलसी और पुदीने के पौधे लगाएं. यह भी पढ़ें: हेल्दी किचन के लिए 31 होममेड क्लीनिंग सोल्यूशन्स (31 Easy Homemade Cleaning Solution For Healthy Kitchen)
Link Copied