सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली ग्लैमर इंडस्ट्री से भले ही दूर हैं, लेकिन वो अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. नव्या ने एक्टिंग फील्ड में न आकर बिज़नेस की दुनिया को अपने करियर ऑप्शन के तौर पर चुना और छोटी सी उम्र में नव्या एक बिज़नेस वुमन बन गईं. जी हां, नव्या एक सफल सोशल एंटरप्रेन्योर के तौर पर जानी जाती हैं. अमिताभ की नातिन अपनी नानी जया बच्चन से खासा प्रभावित हैं और उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में नानी की उस खूबी के बारे में बताया, जिसे वो अपने भीतर चाहती हैं. इतना ही नहीं वो अपनी नानी की तरह बनने की ख्वाहिश भी रखती हैं.
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में नव्या ने बताया कि उन्हें किससे प्रेरणा मिलती है. इसके साथ ही कहा कि वो बिल्कुल अपनी नानी की तरह बनना चाहती हैं. जया बच्चन की तारीफ करते हुए नव्या ने कहा कि उन्हें अपनी नानी का आत्मविश्वास काफी पसंद है और यही वो खूबी है, जिसे वो अपने अंदर लाना चाहती हैं. यह भी पढ़ें: छोटी सी उम्र में ही बिज़नेस वुमन बनीं नव्या नवेली, करोड़ों की मालकिन हैं अमिताभ बच्चन की नातिन (Navya Naveli Became a Business Woman at a Young Age, Amitabh Bachchan’s Granddaughter is the Mistress of Crores)
नव्या ने आगे बताया कि उनकी नानी जया बच्चन काफी खुले विचारों वाली महिला हैं और उनका मानना है कि औरत की जगह सिर्फ घर पर नहीं है. नव्या की मानें तो उन्हें नानी ने हमेशा मोटिवेट किया है और कहा कि किस तरह के महिलाओं को हर फील्ड में होना चाहिए.
इंटरव्यू में नव्या ने बताया कि जब वो छोटी थीं तो उन्होंने अपनी नानी को घर और काम दोनों एक साथ संभालते देखा है. ऐसे में नव्या का मानना है कि अगर उनके अंदर नानी की एक भी क्वालिटी आ गई तो उनकी लाइफ सेट हो जाएगी. नव्या ने यह भी कहा कि उन्हें अपनी नानी के साथ-साथ मां और दादी से भी काफी कुछ सीखने को मिलता रहता है.
नव्या के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आरा हेल्थ की को-फाउंडर है, जो कि एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है और यह महिलाओं की सेहत से जुड़े मसले पर काम करता है. इसके अलावा नव्या 'व्हाट द हेल नव्या' नाम का एक पॉडकास्ट शो चलाती हैं. उनके कुल नेटवर्थ की बात करें तो नव्या करीब 15 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं, इसके साथ ही उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं. यह भी पढ़ें: स्टार किड होने के बावजूद क्यों ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर हैं अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा, जानें इसकी असली वजह (Despite Being a Star Kid, Why Amitabh Bachchan’s Granddaughter Navya Naveli Nanda is Away from Glamor Industry, Know the Real Reason)
बहरहाल, भले ही नव्या ने फिल्मों में करियर न बनाकर एक बिज़नेस वुमन बनने के विकल्प को चुना हो, लेकिन वो एक ऐसी स्टारकिड हैं जो अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. सोशल मीडिया पर भी नव्या की जबरदस्त फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर नव्या को 931K लोग फॉलो करते हैं.
(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)