नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) पिछले कई दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) ने उन पर बुरा बर्ताव करने, कैदी बनाकर रखने और भूखा रखने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इतना ही नहीं, पिछले दिनों आलिया ने दोनो बच्चों के साथ वीडियो बनाकर नवाज़ पर ये आरोप लगाया था कि उन्होंने घर में एंट्री नहीं दी और वो दोनों बच्चों के साथ आधी रात को सड़कों पर हैं. अब तक नवाज़ इन सारे आरोपों पर चुप्पी साधे हुए थे, लेकिन पत्नी के आरोपों पर अब पहली बार एक्टर ने चुप्पी (Nawazuddin Siddiqui finally breaks silence) तोड़ी है.
नवाज़ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तीन लंबी पोस्ट शेयर किया है और आलिया के सभी आरोपों को पूरी तरह से गलत बताया है. अपनी पहली पोस्ट में नवाज़ ने लिखा, मेरी खामोशी को लोगों ने मेरी कमज़ोरी समझ लिया है और मुझे बुरे इंसान का टैग दे दिया गया है. मैं चुप सिर्फ इसलिए था, क्योंकि ये सारा तमाशा मेरे बच्चे पढ़ेंगे. एकतरफा वीडियोज के जरिए मेरा चरित्र का हनन किया जा रहा है, जिसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, प्रेस और कई लोग काफी एन्जॉय कर रहे हैं. लेकिन मैं कुछ पॉइंट्स के ज़रिए खुद को एक्सप्रेस करना चाहता हूँ…
- आलिया और मैं कई सालों से एक साथ नहीं रह रहे हैं. हमारा काफी पहले ही डाइवोर्स हो चुका है. लेकिन अपने बच्चों के लिए हमने कुछ समझौते किए थे.
- क्या कोई बताएगा कि मेरे बच्चे इंडिया में क्यों हैं और पिछले 45 दिनों से स्कूल क्यों नहीं जा रहे हैं? स्कूल मुझे लेटर्स भेज रहा है कि बच्चे इतने दिनों से एब्सेंट क्यों हैं. मेरे बच्चों को 45 दिन से बंधक बनाया हुआ है. वो दुबई में अपने स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. '
- इसने मेरे बच्चों को 4 महीनों तक दुबई में अकेला छोड़ दिया था और अब पैसे मांगने के लिए उन्हें यहां बुला लिया है. इसे पिछले 2 सालों से लगभग 10 लाख रुपए हर महीने दिए जा रहे हैं. और मेरे बच्चों के साथ दुबई जाने से पहले उसे हर महीने लगभग 5 से 7 लाख रुपए देता था. इन पैसों में मेरे बच्चों की स्कूल फीस, मेडिकल खर्चे या बाकी खर्चे शामिल नहीं हैं. मैंने इसकी तीन फिल्में भी फाइनेंस की हैं, जिसमें मेरा करोड़ों रुपया लगा है. ये सब इसलिए ताकि वह अपना कुछ इनकम सेट कर सके और खुद सेटल हो सके, क्योंकि वह मेरे बच्चों की मां है. मैंने बच्चों के लिए मुंबई में लैविश सी-फेसिंग अपार्टमेंट भी खरीदा है. बच्चे छोटे होने की वजह से आलिया को इस घर का को ऑनर बनाया गया. दुबई में भी अपने बच्चों के लिए मैंने अपार्टमेंट खरीदा हुआ हैं, जहां आलिया भी लग्जरी लाइफ जीती है. वो सिर्फ पैसों के लिए ये सब कर रही है और इसलिए उसने मेरे और मेरी मां के खिलाफ कई केस दायर किए हैं. ये उसकी आदत है. पहले भी कई बार वो ये सब कर चुकी है और जैसे ही उसकी पैसों की डिमांड पूरी कर दी जाती है, वो केस वापस ले लेती है.
- मेरे बच्चे जब भी छुट्टियों में इंडिया आते हैं तो वो अपनी दादी के साथ ही रहते हैं. उन्हें कोई घर से बाहर कैसे निकाल सकता है. उसने घर से निकालते समय का वीडियो क्यों नहीं बनाया, जबकि वो तो हर चीज का वीडियो बनाती है.इसके अलावा भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कई बातें फैंस संग शेयर की हैं.
- वह इस पूरे ड्रामा में मेरे बच्चों को घसीट रही है क्योंकि वह मुझे ब्लैकमेल करने, मेरा करियर बर्बाद करने और अपनी नाजायज़ मांगें पूरी करवाने के लिए कर रही है.
नवाज़ (Nawazuddin Siddiqui) ने अपने आखिरी पोस्ट में लिखा है, "मैं आखिर में यही कहूंगा कि इस दुनिया में कोई भी पैरेंट अपने बच्चों की स्टडी का और उनके भविष्य का नुकसान नहीं करना चाहते हैं. वो हमेशा अपने बच्चों को बेस्ट देने की कोशिश करते हैं. जो भी आज मैं कमा रहा हूं, वह मेरे बच्चों का ही है और इसे कोई नहीं बदल सकता. मैं शोरा और यानी को बहुत प्यार करता हूं और उनके भले और उनकी सुरक्षा के लिए कुछ भी कर सकता हूँ. मैं न्याय व्यवस्था में पूरा विश्वास रखता हूं.."
आखिर में नवाज़ ने लिखा, प्यार का मतलब किसी को पीछे खींचना नहीं है बल्कि उसे सही दिशा में उदान भरने देना है.