गैंग ऑफ़ वासेपुर फेम नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक स्वीट सा नोट शेयर किया है. नोट के साथ ही उन्होंने अपनी प्यारी बेटी का वीडियो शेयर किया है.
एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी बेटी को जन्मदिन की बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. इस वीडियो में एक्टर ने बेटी के बचपन की क्यूट फोटोज वाला एक वीडियो शेयर किया है. एक्टर द्वारा शेयर किए इस वीडियो पर फैंस ने प्रतिक्रिया व्यक्त की हैं.
इस वीडियो क्लिप में नवाज़ुद्दीन ने बेटी शोरा की तब की तस्वीरें शेयर की हैं, जब वे न्यूबॉर्न बेबी थीं. इस वीडियो में एक्टर ने बेटी के क्यूट एक्सप्रेशन की झलकियां शेयर की हैं. वीडियो एक्टर की बेटी वाइट हूडी पहनकर डांस कर रही है. वीडियो के सेकंड हाफ में नवाजुद्दीन ने बेटी को गोद में और कंधे पर बिठाया हुआ है. पिता और बेटी की कैंडिड पोज़ दिए हैं. कभी ऐरो प्लेन में, कभी पटाखे फोड़ते हुए तो कभी बर्थडे केक के साथ शोरा की कई हैप्पी और सोलो तस्वीरें शेयर कीं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन लिखा- हैप्पीएस्ट बर्थडे माय लव.#Shora Siddiqui (साथ में 2 रेड कलर कलर के स्टार वाले इमोजी बनाए हैं). एक्टर के इस वीडियो पर फैंस अपना प्यार लुटा रहे हैं. किसी ने शोरा को पापा की बेटी बताया है. तो किसी ने पापा की कार्बन कॉपी कहा है.
किसी ने लिखा है कि शोरा तो राधिका आप्टे की तरह लगती है. एक इंस्टाग्राम फैन ने कमेंट किया- सभी जानते हैं कि उन्होंने अपने जीवन को जीरो से हीरो बनाने के लिए कितना संघर्ष किया।" अधिकतर फैंस ने शोरा को बर्थडे विश किया है.