'बधाई हो' एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता ने अपने बॉयफ्रेंड सत्यदीप संग सात फेरे ले लिए हैं. अपनी इस ख़ुशी को एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पे शेयर करते हुए बेटी मसाबा गुप्ता और उनके पति सत्यदीप मिश्रा की तस्वीर शेयर की है. इसके अलावा नीना गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी की शादी की एक और एडोरेबल फैमिली फोटो शेयर की है.
नीना गुप्ता की हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक एडोरेबल फैमिली फोटो शेयर की है. इस एडोरेबल फैमिली फोटो में एक्ट्रेस अपने पति विवेक गुप्ता के साथ बैठी हुई है. उनके पास ही बेटी मसाबा के शोल्डर पर उनके पति सत्यदीप मिश्रा और पापा विवियन रिचर्ड ने हाथ रखा हुआ है और एक दूसरे को देखते हुए मुस्कुरा रहे हैं और पोज़ दे रहे हैं.
इस खूबसूरत फोटो को शेयर करते हुए नीना ने कैप्शन लिखा- बेटी, नया बेटा, बेटे की माँ, बेटे की बहन, बेटी का पिता, मैं और मेरा पति @masabagupta @instasattu @aslivivekmehra @i.am.chin.maya @nalinityabji.
जानकारी के लिए बता दें कि मसाबा गुप्ता और सत्यदीप मिश्रा, दोनों ने बीते शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अपनी शादी की घोषणा की थी. मसाबा ने अपनी शादी की तीन फोटो सोशल मीडिया शेयर की हैं. एक फोटो में मसाबा के साथ उनकी माँ नज़र आ रही हैं, दूसरी फोटो में मसाबा और उनके पापा हैं जबकि तीसरी फोटो एक फैमिली फोटो है.
इस फैमिली फोटो को शेयर करते हुए मसाबा ने कैप्शन लिखा- ऐसा पहली बार हुआ है, जब मेरी पूरी फैमिली एक साथ आई है. ये हम सब हैं. मेरी ब्यूटीफुल ब्लेंडेड फैमिली ? यहां पर सब कुछ बोनस है.
नीना गुप्ता और मसाबा गुप्ता द्वारा शेयर की गई ये एडोरेबल फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. नीना और मसाबा के फैंस जमकर शादी की इन तस्वीरों को लाइक्स कर रहे हैं और अपना इन पर अपना प्यार लुटा रहे हैं.