Close

#Alia Bhatt’s Baby Shower: मां सोनी राजदान और सास नीतू कपूर रखेंगी आलिया भट्ट के लिए बेबी शॉवर?, करीना-करिश्मा होंगे गोदभराई की रस्म में शामिल (Neetu Kapoor-Soni Razdan To Host A Star Studded Baby Shower For Mom-To-Be Alia Bhatt?)

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट  इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी के थर्ड ट्रिमेस्टर में हैं. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार  जल्द मम्मी बनने वाली आलिया भट्ट की मम्मी सोनी राजदान और सास नीतू कपूर एक्ट्रेस की गोद भराई की रस्म अदा करने की प्लानिंग कर रहे हैं.

लगभग 5 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इसी साल 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे थे. कपल प्राइवेट सेरेमनी के दौरान एक दूसरे को वरमाला पहनाई। शादी में कपल ने केवल गिने चुने लोगों को ही शादी में बुलाया था. हाल ही में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज़ को शेयर किया.

पोर्टेबल वेबसाइट पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार- आलिया की मम्मी और सास उनके लिए बेबी शॉवर करने की तयारी कर रहे हैं. रिपोर्ट में ऐसा कहा जा रहा है कि होने वाली दादी (नीतू कपूर) और नानी (सोनी राजदान) की जोड़ी आलिया भट्ट के लिए बेबी शॉवर होस्ट करने की प्लानिंग कर रही हैं. 

रिपोर्ट के अनुसार आलिया भट्ट की गोद भराई की रस्म शाहीन भट्ट, करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, नव्या नवेली नंदा, श्वेता बच्चन, आकांक्षा रंजन, अनुष्का रंजन, आरती शेट्टी व आलिया भट्ट की कुछ और बचपन की दोस्त शामिल होंगी.

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि  बेबी शॉवर  की रस्म इसी महीने मुंबई के बांद्रा में होस्ट की जायेगी। अभी बाकी की डिटेल्स का इंतज़ार है.

प्रोफेशनल लाइफ की बात करें आलिया और रणबीर की फिल्म ब्रह्मास्त्र:अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई. मिली-जुली समीक्षाओं के बावजूद, फिल्म अच्छी कमाई कर रही है.

और भी पढ़ें: #TMKOC: नए तारक मेहता उर्फ़ सचिन श्रॉफ की कास्टिंग के बीच शैलेश लोढ़ा ने साधा शो के डायरेक्टर असित मोदी पर निशाना, क्रिप्टिक पोस्ट लिखकर कही ये बात…(Shailesh Lodha Cryptic Post Amid Sachin Shroff Casting As Taarak Mehta Targets Asit Modi)

Share this article