नेहा धूपिया 41 साल की उम्र में दोबारा मां बनने वाली है. प्रेग्नेंट नेहा इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड को खूब एन्जॉय कर रही हैं. प्रेग्नेंट होने के बावजूद नेहा आए दिन बेबी बंप के साथ फोटो शूट करवाती नजर आ जाती हैं और उनका मेटरनिटी फैशन सेंस लोगों का दिल जीतता रहता है.
एक बार फिर नेहा धूपिया अपनी फोटोज़ के चलते सुर्खियों में हैं. दरअसल नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज़ शेयर की हैं, जिसमें वो पूल में एन्जॉय करती नज़र आ रही हैं. इन फोटोज़ को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'पूल पार्टी फ़ॉर टू'
काले रंग की बिकिनी पहन नेहा ने पूल किनारे जमकर पोज़ दिए. हैवी बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नेहा का ये हॉट बिकनी लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
नेहा धूपिया इन फोटोज में बेहद हॉट लग रही हैं और उनके इन फोटोज पर फैन्स के साथ ही सेलेब्स भी दिल की इमोजी के साथ कमेंट्स कर रहे हैं और उन्हें हॉट मॉम, गॉर्जियस, फेब भी कह रहे हैं.
हाल ही में नेहा के पति अंगद बेदी ने उनके लिए सरप्राइज बेबी शॉवर भी प्लान किया था, जिसकी कुछ तस्वीरें खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. पति से मिले इस सरप्राइज़ पार्टी से नेहा बेहद खुश नजर आ रही थीं.
बता दें कि नेहा और अंगद ने कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की थी कि वे दोबारा मां बनने वाली है. नेहा 7 महीने की प्रेग्नेंट हैं और प्रेग्नेंसी में भी सोशल मीडिया पर बहुत ज़्यादा एक्टिव हैं और अक्सर ही अपने प्रेगनेंसी से जुड़े अनुभव, फोटोज़ और वीडियोज़ फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
नेहा जल्द ही अपने दूसरे बेबी को जन्म देने वाली हैं और इस वक्त वो अपनी जिंदगी के इस खूबसूरत फेज को फिर से जी रही हैं.