Close

टीवी पर अपने दमदार किरदारों से घर-घर में छाईं नेहा मर्दा, बेहद दिलचस्प है एक्ट्रेस का अब तक का एक्टिंग करियर (Neha Marda Got Fame with Her Powerful Characters on TV, Acting Career of Actress till Now is Very Interesting)

'बालिका वधू' और 'डोली अरमानों की' जैसे कई सीरियल्स में अपनी दमदार भूमिका की बदौलत घर-घर में नाम और शोहरत हासिल करने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस नेहा मर्दा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वो अपनी अदाओं से हर किसी का दिल लूट लेती हैं और अपनी अदायगी का जादू दर्शकों पर चलाना बखूबी जानती हैं. वैसे तो नेहा मर्दा जब से बेटी की मां बनी हैं, तब से वो अपने मदरहूड को एन्जॉय कर रही हैं, लेकिन वो अपने दमदार किरदारों के लिए आज भी घर-घर में जानी जाती हैं और उनका अब तक का एक्टिंग करियर भी बेहद शानदार रहा है. आइए उनके एक्टिंग करियर पर एक नज़र डालते हैं...

छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेसेस में शुमार नेहा मर्दा ने टीवी पर अपने करियर की शुरुआत रियलिटी शो 'बूगी-वूगी' से की थी. जी हां, साल 2004 में उन्होंने बतौर कंटेस्टेंट इस शो में हिस्सा लिया था और इस शो की विनर भी बनीं. जब नेहा की उम्र 21 साल थी, तब उन्होंने इस शो को जज भी किया था. इसके बाद उन्होंने एक एक्ट्रेस के तौर पर सीरियल 'साथ रहेगा ऑलवेज' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की. यह भी पढ़ें: नेहा मर्दा ने कराया अपनी 3 महीने की बेटी अनाया का फोटोशूट, एक्ट्रेस हुई बुरी तरफ से ट्रोल (Neha Marda Did A Photoshoot Of Her 3 Month Old Daughter, The Actress Got Trolled)

अपने डेब्यू सीरियल के बाद नेहा को 'घर एक सपना' सीरियल में काम करने का मौका मिला, जिसमें श्रुति बनकर वो दर्शकों के दिलों पर छा गईं, लेकिन जब साल 2006 में नेहा सीरियल 'ममता' में नज़र आई तो उन्होंने अपने दमदार किरदार के दम पर घर-घर में एक अलग पहचान बना ली. हालांकि सही मायनों में 'डोली अरमानों की' और 'बालिका वधू' जैसे सीरियल्स ने उनके करियर में चार चांद लगा दिए.

इसके बाद भी नेहा को 'जो इश्क की मर्जी वो रब की मर्जी', 'मीठी छुरी नंबर 1', 'एक हजारों में मेरी बहना है', 'देवों के देव महादेव', 'लाल इश्क', 'क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी' जैसे सिरियल्स में देखा जा चुका है. एक्ट्रेस ने कई रियलिटी शोज़ में भी अपना दम दिखाया है. उन्हें 'झलक दिखला जा 4', 'किचन चैंपियन 4', 'नचले वे विद सरोज खान' जैसे रियलिटी शोज़ में देखा गया. इसके अलावा वो 'खतरों के खिलाड़ी 8' में खतरों से भी खेल चुकी हैं. यह भी पढ़ें: तीन महीने की बेटी हुई बीमार तो रोती बिलखती नज़र आईं नेहा मर्दा, कभी नज़र उतारती तो कभी भगवान से प्रार्थना करती दिखीं एक्ट्रेस, बोलीं- ‘बहुत दर्द में हूं’ (Neha Marda’s three month old daughter is sick, actress shares video, prays for Daughter, Writes- Unimaginable pain)

एक्टिंग करियर से हटकर अगर एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 10 फरवरी 2012 को पटना के बिजनेसमैन आयुष्मान अग्रवाल से अरेंज मैरिज की थी. शादी के करीब 11 साल बाद एक्ट्रेस ने इसी साल अप्रैल महीने में एक प्री-मेच्योर बेबी को जन्म दिया और फिलहाल वो अपनी फैमिली पर पूरा फोकस कर रही हैं.

Share this article