नील नितिन मुकेश ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में नील नितिन ने अपने वेट लॉस की पहले और बाद की तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को देखकर एक्टर के फैन हैरान है. फैंस की हैरानी की वजह है एक्टर का जबरदस्त फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन.
सोशल मीडिया पर एक्टर नील नितिन मुकेश ने अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है. ये फोटो उनके फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन की है. वेट लॉस से पहले और बाद की तस्वीर शेयर करते हुए एक्टर ने इस फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन को अपना साल का सबसे 'डिफिकल्ट' फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन बताया है.
वेट लॉस से पहले और बाद की झलक दिखते हुए नील नितिन मुकेश ने बताया कि उनके बढे हुए वजन को देखकर कुछ लोगों ने उनका खूब मज़ाक उडाया. तो किसी ने उनके बढ़े हुए वजन को देखकर उनकी विल पावर पे सवाल खड़े किए. नील ने इस बताया का भी खुलासा किया कि उनको इस बात का जरा सा भी अंदाज़ा नहीं था कि उनके बढ़े हुए वजन को कम करना कितना मुश्किल और 'चुनौतीपूर्ण' है.
बॉलीवुड एक्टर नील ने इस डिफिकल्ट फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन के दौरान उन्हें सपोर्ट करने के लिए अपने परिवार का शुक्रिया अदा किया. साथ ही वजन घटाने से पहले और बाद की तस्वीर भी शेयर की है.
एक्टर की इस तस्वीर पर उनके फैंस ने अपनी जबरदस्त प्रतिक्रिया व्यक्त की है और सभी ने उनके बॉडी ट्रंसफोर्मशन को खूब सराहा है. एक फैन ने कमेंट बॉक्स में एक्टर के बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की प्रशंसा करते हुए लिखा है कि असल में तारीफ के काबिल है. दूसरे फैन के इस ट्रांसफार्मेशन को इंस्पायरिंग कहा. फैन ने एक्टर की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को देखते हुए उन्हें सुपर्ब कहते हुए लिखा है की ये सब इतना आसान नहीं है भाई.
अनेक फैंस ने फायर वाले इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो नील अपनी आगामी मलयालम फिल्म में दिलीप और तमन्ना के साथ अरुण गोपी के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे.