Close

बॉलीवुड में नेपोटिज़्म पर बोले सोनू सूद- ‘ये हमेशा था, है और रहेगा, इस जंग के बीच आप कैसे निकलते हैं, वो आपकी ताक़त है…’ (‘Nepotism Tha, Hai And Hamesha Rehega… How You Carve Your Path Amid Nepotism Debate, Proves Your Power’, Says Soni Sood)

सोनू सूद ऐसा नाम है को रील ही नहीं रियल लाइफ़ हीरो हैं. कोविड के दौरान उन्होंने काफ़ी सराहनीय काम किए जो अब तक जारी है. सोनू आजकल अपनी अपकमिंग फ़िल्म फतेह को लेकर न्यूज़ में हैं. सोनू ने साउथ इंडस्ट्री में भी काफ़ी काम किया है. सोनू ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉलीवुड में नेपोटिज़्म पर खुलकर बात की.

सोनू ने नेपोटिज़्म पर कहा- देखिए वो हमेशा रहेगा. जिनके माता-पिता इडंस्ट्री में हैं, तो उनके बच्चों को रोल मिलेंगे ही. उस जंग के बीच आप कैसे निकलते हैं वो आपकी ताकत है.

सोनू ने आगे कहा- मुझे लगता है कि इंडस्ट्री लोगों को रोल देती है, लेकिन हां कई बार थोड़ा वक्त लगता है अपना टैलेंट साबित करने में या फिर अपनी जगह बनाने में. अगर आप बोलें कि भइया इंडस्ट्री के बच्चों को रोल मिलते हैं, लेकिन हमें क्यों नहीं मिलते तो ये हमेशा था और हमेशा रहेगा'.

वैसे ये कोई पहला मौक़ा नहीं जब किसी ने नेपोटिज़्म पर बात की हो, लेकिन सोनू ने काफ़ी बेबाक़ी से इस पूरे मुद्दे पर खुलकर कहा. सोनू ने साउथ इंडस्ट्री पर भी कहा कि उन्होंने कभी हिंदी और साउथ में कोई भेड़भाव नहीं देखा. यहां तक कि साउथ में उनको ज़्यादा प्यार मिला. उन्होंने कई साउथ फ़िल्मों के लिए हिंदी फ़िल्मों के ऑफ़र ठुकराए.

Share this article