बॉलीवुड के मोस्ट एनर्जेटिक एक्टर रणवीर सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण की जमकर तारीफ की है. वैसे तो रणवीर सिंह हमेशा ही बिना किसी ओकेजन बिना किसी बात के अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण की तारीफ करते रहते हैं. लेकिन इस बार तारीफ की वजह है रविवार को कतर में अर्जेंटीना बनाम फ्रांस से पहले फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी का अनावरण करने के लिए. इन तस्वीरों को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं.
कतर में अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच होने वाले FIFA वर्ल्ड कप फुटबॉल मैच का फाइनल था. इस फाइनल मैच का लुफ्त लेने के रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टेडियम में मौजूद थे. लेकिन मैच से पहले दीपिका ने स्पेनिश प्लेयर इकर कैसिलास के साथ मिलकर वर्ल्ड कप ट्रॉफी का अनावरण किया.
हाल ही में रणवीर कपूर ने अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण की तारीफ करते हुए कुछ तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. ये तस्वीरें स्टेडियम से शेयर की हैं. इन तस्वीरों में पत्नी दीपिका पादुकोण की प्रशंसा करते हुए एक्टर ने उन्हें 'असली ट्रॉफी' कहा है.
रणवीर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में दीपिका द्वारा फुटबॉल ट्रॉफी का अनावरण करने की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा- गर्व से फूला नहीं समा रहा हूँ और ये मेरी बेबी है...''
ट्रॉफी का अनावरण करने के बाद दीपिका के ऑडियंस में जाकर मैच का आनंद लेने की तस्वीरें एक्टर ने शेयर की हैं. इन तस्वीरें में दीपिका ब्राउन और ब्लैक कलर के आउटफिट में दिखाई दे रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन लिखा- 'असली ट्रॉफी तो मेरे हाथ में है. में बाहर खुश और बहुत आभारी हूँ कि हमने इसे एक साथ देखा...'
एक्टर ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है , इस वीडियो को शेयर करते हुए रणवीर बड़े ही गर्व से बोल रहे हैं- वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ मेरी ट्रॉफी.
अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच रोमांचक मैच देखने के बाद रणवीर ने और भी छोटे वीडियोज़ सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.एक वीडियो में वे अपनी पत्नी को गले लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं.