ऐसे में दिशा अपने डांसिंग हुनर को निखारने में लगी हुई हैं. दिशा ने इंस्टाग्राम पर अपना डांसिंग वीडियो डाला है जिसे देख आप हैरान रह जाने वाले हैं. डांस के मामले में दिशा इंडस्ट्री के दिग्गज डांसर्स को कड़ी चुनौती देने का माद्दा रखती हुई दिख रही है. दिशा के बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ खुद इंडस्ट्री के बेहतरीन डांसिंग एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं और ऋतिक रोशन के बाद टाइगर का ही नाम बेस्ट डांसिग स्टार्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है. ऐसे में लगता है कि उनका ये सिंहासन खतरे में है और दिशा उसे अपने नाम कर सकती हैं. यकीन नहीं आता तो देखिए दिशा का ये डांसिंग वीडियो-
https://www.instagram.com/p/BnancD9FXRO/?taken-by=dishapatani
ये भी पढ़ेंः इस एक्ट्रेस ने ठुकराया बिग बॉस 12 का ऑफर (This Actress Refused The Offer Of Big Boss 12)
Link Copied
