Link Copied
New Friendship Begins! तैमूर अली खान पहुंचे आदिरा के बर्थडे पर, साथ थे रूही और यश (Taimur And Yash-Roohi At Adira Chopra’s Birthday Bash!)
रानी मुखर्जी ( Rani Mukharji) और आदित्य चोपड़ा (Aditya chopra) की बेटी आदिरा (Aadira)हो गई हैं २ साल की. आदिरा की बर्थडे पार्टी में पहुंचे स्टार किड्स. सबकी नज़रें टिकी थी तैमूर खान पर. करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की अपने बच्चों रूही और यश की जिनके साथ थे तैमूर भी. पिक्चर्स को देखकर लग रहा है तैमूर को नए दोस्त मिल गए हैं. तैमूर यश और रूही के साथ खेलते नज़र आ रहे हैं.
तैमूर यहां अपनी मम्मी करीना कपूर और मासी करिश्मा कपूर के साथ पहुंचे थे.